600 पदों पर भर्ती के लिए लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में 26 जून को मेगा प्लेसमेंट कैंप
रायपुर, जिला रोजगार कार्यालय तथा जिला कौशल विकास प्राधिकरण द्वारा लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 26 जून को सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के 15 से अधिक नियोजकों द्वारा लगभग 600 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इस प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्र के संस्थान टेक्नो ब्रेन्स एजुकेशन प्राईवेट लिमिटेड, नंदन स्टील एंड पॉवर लिमिटेड, एलर्ट एस.जी.एस. प्राईवेट लिमिटेड, ब्लूचिप केयर्स प्राईवेट लिमिटेड, संजय ऑटोमोबाईल, पेस गियर अपेरेल्स, एपियर टेक्स एवं रजिस्ट्रेशन, रिलायंस निप्पोन लाईफ इन्शोरेन्स, बत्रा दीपक एंड एसोसियेट इंडिया प्राईवेट लिमिटेड, बॉम्बे इंटेलिजेंस सिक्युरिटी लिमिटेड, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी, भारत लाईट होम्स, श्रृजन शॉप आदि शामिल होंगे। इन संस्थानों द्वारा सेल्स एंड मार्केटिंग, ट्रेनर, टेलीकॉलर, फिटर, टर्नर, फील्ड ऑफिसर, सिक्युरिटी गार्ड, असिस्टेंट ब्रांच हेड, सेल्स पर्सन, बिजनेस डेवलपमेंट एक्जिक्युटिव, वेयर हाऊस पेकर एंड चेकर आदि प्रकार के पदों पर भर्ती किया होगी।
सहायक संचालक जिला कौशल विकास प्राधिकरण रायपुर ने बताया कि रायपुर जिले के वे युवा, जो कम से कम 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण है, और जिनकी आयु 18 वर्ष से 35 वर्ष तक हो, वे युवा अपने सभी प्रमाण पत्रों के मूल एवं सत्यापित प्रतिलिपि के साथ इस प्लेसमेंट कैंप में साक्षात्कार के लिये उपस्थित हो सकते हैं। पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता निर्धारित है। यह प्लेसमेंट कैंप युवाओं के लिये पूर्णतः निःशुल्क है। बेरोजगारी भत्ता योजना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत कौशल प्रशिक्षित युवाओं को चयन में प्राथमिकता दिया जाएगा। चयनित युवाओं को उनके योग्यता एवं कार्यानुसार प्रतिमाह 8 हजार से 15 हजार रूपये का मानदेय दिया जाएगा एवं इनका कार्यक्षेत्र रायपुर जिला होगा।