Travel

RAILWAY;कुर्मी आंदोलन की वजह से झारखंड में रेल यातायात अस्त-व्यस्त, 69 ट्रेनें रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट

रांची,  एसटी की सूची में शामिल करने की मांग को लेकर कुड़मी समाज के रेल रोको आंदोलन का व्यापक असर दिख रहा है. इससे दर्जनों ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है.

वहीं मूरी, टाटीसिल्वे रेलवे ट्रैक पर धरना दे रही महिलाओं ने कहा कि आजादी से पहले तक उन्हें एसटी का दर्जा मिला था. लेकिन आजादी के बाद साजिश के तहत इस अधिकार से वंचित कर दिया गया. रिजर्वेशन नहीं मिलने से कुड़मी समाज पिछड़ता जा रहा है. महिलाओं ने कहा कि उनकी लड़ाई किसी भी वर्ग विशेष से नहीं है. यह उनकी हक की लड़ाई है. इस आंदोलन को जेएलकेएम और आजसू ने भी समर्थन दिया है.

हालांकि पुलिस और आरपीएफ के स्तर पर पूरी तैयारी की गई थी. फिर भी देर रात से ही आंदोलन समर्थक रेलवे स्टेशने पर जुटने लगे और ढोल नगाड़ों के साथ अपनी मांग उठाने लगे. इस दौरान पुलिकर्मियों ने आंदोलनकारियों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन इसका कोई खास असर नहीं दिखा।

आंदोलन स्थलों पर महिलाओं की अच्छी खासी संख्या है. ज्यादातर ने पीले रंग का गमछा सिर पर बांध रखा. आंदोलन को एक उत्सव की तरह पेश किया जा रहा है. रेलवे को उम्मीद थी कि शाम होने पर आंदोलनकारी थोड़े नरम पड़ जाएंगे. लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है.

दमपूरे की ये ट्रेनें हुई प्रभावित

– गाड़ी संख्या 22357 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस–गया) को रायगढ़ स्टेशन पर नियंत्रित किया जाएगा. 

– गाड़ी संख्या 13287 (दुर्ग–आरा) को खरसिया स्टेशन पर रोका जाएगा. 

– गाड़ी संख्या 18110 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी–टाटानगर) को सक्ती स्टेशन पर नियंत्रित किया जाएगा. 

– गाड़ी संख्या 07256 (चेरलापल्ली–पटना) को बिलासपुर स्टेशन पर रोका जाएगा. 

– गाड़ी संख्या 17321 (वास्को-डि-गामा–जसीडीह) को भाटापारा स्टेशन पर नियंत्रित किया जा रहा है. 

– गाड़ी संख्या 12129 (पुणे–हावड़ा) को रायपुर स्टेशन पर रोका जाएगा. 

इसके अलावा, मध्य रेलवे के स्टेशनों पर गाड़ी संख्या 12101 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस–शालीमार), 12949 (पोरबंदर–संतरागाछी), और 12809 (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस–हावड़ा) को नियंत्रित किया जा रहा है.

 आंदोलन के कारण कुछ ट्रेनों को वैकल्पिक मार्गों से चलाया जा रहा है. 19 सितंबर 2025 को रवाना हुईं गाड़ी संख्या 12949 (पोरबंदर–शालीमार), 12809 (सीएसएमटी–हावड़ा), 18029 (एलटीटी–शालीमार), और 20971 (उदयपुर सिटी–शालीमार) को ईब–झारसुगुड़ा रोड–कटक–भद्रक–खड़गपुर मार्ग से संचालित किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button