Travel

RAILWAY; 56 उत्कृष्ट कर्मियों को परिवार समेत सम्मान

सम्मान

* 69 वें रेल सेवा पुरस्कार समारोह का आयोजन ! बिलासपुर, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल द्वारा 69वां रेल सेवा पुरस्कार समारोह का आयोजन कल नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट आडिटोरियम बिलासपुर में किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने मंडल के विभिन्न विभागों के 56 कर्मचारियों को व्यक्तिगत रेल सेवा पुरस्कार एवं विभिन्न केटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 11 रनिंग शील्ड प्रदान किया। जिसमें लेखा विभाग के 01, वाणिज्य विभाग के 04, शिक्षा विभाग के 01, सुरक्षा के 02, चिकित्सा के 01, संरक्षा के 02,  स्टोर के 01, यांत्रिक के 03, विद्युत विभाग (परिचालन) के 07, विद्युत विभाग (सामान्य) के 03, विद्युत विभाग (टीआरडी) के 02, इंजीनियरिंग विभाग के 09, विद्युत लोको प्रशिक्षण केंद्र के 01, सामान्य प्रशासन के 02, संकेत एवं दूरसंचार के 03, परिचालन के 09, कार्मिक विभाग के 03, विधयुत लोको शेड के 01 तथा गतिशक्ति ईकाई के 01 कर्मचारी को व्यक्तिगत रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया गया । इसके साथ ही विभिन्न केटेगरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वाणिज्य विभाग को 03, चिकित्सा विभाग को 02, अभियांत्रिकी विभाग को 02, सुरक्षा विभाग को 02, विद्युत विभाग को 01, तथा कार्मिक विभाग को 01 रनिंग शील्ड प्रदान किया गया।

अपने सम्बोधन में मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने सभी पुरस्कार विजेताओं को रेल सेवा पुरस्कार के लिए बधाई दी। उन्होने कहा कि मंडल के समर्पित रेलकर्मियों के सम्मिलित, सतत एवं अनुशासित प्रयास तथा कुशल प्रबंधन से हमने विगत वित्तीय वर्ष में रिकार्ड 189.7 मिलियन टन माल लदान करने का कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होने मंडल के सभी विभागों द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों व उपलब्धियों के बारे में बताते हुये उनकी सराहना की तथा सभी उपलब्धियों को रेल कमियों को समर्पित किया | कर्मचारी की सफलता के पीछे उसके परिवार का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है, जिसे सम्मानित करना सच्ची संवेदनशीलता और दूरदर्शिता का प्रतीक होता है। इस उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल के मार्गदर्शन में सम्मानित कर्मियों को उनके परिवार सहित आमंत्रित किया गया और समारोह के दौरान न केवल कर्मियों को, बल्कि उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया। मंडल सेक्रो अध्यक्ष श्रीमती भगवती खोईवाल विशिष्ट अतिथि थीं । इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन, वरि. मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ अंशुमान मिश्रा, सभी शाखाधिकारी, अन्य अधिकारीगण, यूनियन एवं एशोसिएशन के पदाधिकारियों सहित कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button