जिला प्रशासन

RMC; मेसर्स ग्रेसफुल मीडिया इंडिया नगर निगम कार्यो के लिए ब्लैक लिस्टेट घोषित,7 करोड जमा नहीं किया

ब्लैक लिस्टेट

रायपुर, नगर निगम रायपुर के आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार नगर निगम के भवन अनुज्ञा विभाग द्वारा मेसर्स ग्रेसफुल मीडिया इंडिया प्रा.लि. डायरेक्टर विश्वरंजन पुरोहित न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को निगम कार्यो हेतु अपात्र (ब्लैक लिस्ट) घोषित कर दिया गया है।

नगर निगम, रायपुर द्वारा 22.12.2023 को प्रकाशित निविदा के अंतर्गत बी.ओ.टी. प्रणाली के तहत नगर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों जैसे साक्षरता चैक, अनुपम गार्डन एवं तेलीबांधा चैक पर नवीन यूनिपोल संरचनाओं की स्थापना एवं उनके माध्यम से विज्ञापन प्रदर्शन हेतु संस्था को कार्यादेश 15 मार्च 2024 द्वारा प्रदत्त किया गया था। उक्त अनुबंध की तिथि 15 मार्च 2024  थी। निविदा शर्त की कंडिका क्रमांक (09) अनुसार नियत समय में 44,38,317 रुपये की राशि विज्ञापन शुल्क के रूप में निगम को जमा कराना अपेक्षित था, जिसके लिए संस्था को विभिन्न कार्यालयीन पत्रों के माध्यम से समय-समय पर सूचित किया गया, तथापि उक्त राशि आज दिनांक तक अप्राप्त है।
 उपरोक्त के अतिरिक्त, निविदा समूह ए बी डी के शास्त्री चैक, भगतसिंह चैक, खालसा स्कूल एवं फाफाडीह चैक में 30 मिनी यूनिपोल, साक्षरता चैक, अनुपम गार्डन एवं तेलीबांधा चैक में 03 यूनिपोल बोर्ड, भगत सिंह चैक सिंचाई कॉलोनी में 01 यूनिपोल बोर्ड, आनंद नगर, तेलीबांधा एवं पंडरी में लगाये गये गेन्ट्री, स्मार्ट टॉयलेट के एवज में निर्मित यूनीपोल एवं मोवा ओवरब्रिज से अम्बुजा मॉल तक के डिवाइडर में लगे क्योस्क बोर्ड आदि में समय-सीमा में भुगतान नहीं करने तथा भुगतान हेतु दिये गये चेक बाउंस होने के कारण तथा बाउंस होने के उपरांत बारम्बार समय प्रदान करने के उपरांत भी बकाया राशि जमा नहीं करने के कारण अनुबंध निरस्त करते हुए निगम द्वारा ऐसे समस्त स्थल चिन्हित करते हुए उनकी संरचनाएँ राजसात कर ली गई हैं।
   विभिन्न निविदा अंतर्गत अनुबंध निरस्तीकरण एवं मीडिया राजसात होने के उपरांत आपको बकाया राशि रू. 7.27.82,626 रुपये जमा कराये जाने हेतु पर्याप्त समय दिया गया है। किन्तु आपके द्वारा अद्यतन उक्त बकाया राशि जमा नहीं की जा रही है। संस्था द्वारा बकाया राशि जमा नहीं करने से निगम की राजस्व हानि हुई है। तथा लगातार उक्त मूल राशि से प्राप्त होने वाले अधिभार की राशि लगातार बढ रही है एवं मूल राशि में ब्याज राशि की भी निगम को हानि हो रही है। अनेकों अवसरों पर संस्था द्वारा जमा किए गए बैंक चेक अस्वीकृत (बाउंस) हुए, उक्त आचरण निगम की प्रतिष्ठा, वित्तीय विश्वसनीयता एवं अनुबंधिय अनुशासन के विरुद्ध है।
  इस प्रकार की गंभीर प्रशासनिक लापरवाही, अनुबंध के शर्तों का निरंतर उल्लंघन, एवं निगम की चल-अचल सार्वजनिक परिसंपत्तियों के उपयोग में की गई अनियमितता को ध्यान में रखते हुए निविदा की शर्त कंडिका क्रमांक (8) के तहत संस्था ग्रेसफुल मीडिया इंडिया प्रा.लि. डायरेक्टर विश्वरंजन पुरोहित का विज्ञापन पंजीयन निरस्त करते हुए संस्था को स्थायी रूप अपात्र (ब्लैक लिस्टेड) घोषित किया जाता है।

Related Articles

Back to top button