पंजाब तक पहुंची शराब घोटाले की आंच; AAP विधायक कुलवंत सिंह के यहां ED का छापा
नई दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जुड़े शराब घोटाले की आंच अब पंजाब तक पहुंच गई है। मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह के यहां छापा मारा है। समाचार एजेंसी ANI ने यह जानकारी दी है।
बता दें, इससे पहले ईडी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल कोअ समन जारी कर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सलाखों के पीछे है। इधर मंगलवार को दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा और केंद्र सरकार पर निशाना साधा। बीजेपी के खिलाफ बोलने वालों को निशाना बनाना और ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग का सिलसिला सिर्फ अरविंद केजरीवाल पर ही खत्म नहीं होगा, बल्कि विपक्ष और I.N.D.I.A. गठबंधन के सभी नेताओं को भी जेल में डाला जाएगा। अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अगला कदम नंबर होगा हेमंत सोरेन का, फिर तेजस्वी यादव का, फिर पिनाराई विजयन का और फिर स्टालिन का।”