EMRS EXAM; ईएमआरएस 16 से 24 दिसंबर तक आयोजित करेगा TGT, PGT और नॉन-टीचिंग परीक्षाएं
नई दिल्ली, एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूलों (EMRS) में TGT, PGT और नॉन-टीचिंग पदों के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (NESTS) ने एकलव्य मॉडल रेजीडेंशियल स्कूल्स स्टाफ सेलेक्शन एग्जाम (ESSSE) 2023 की तारीख और आवेदन किए उम्मीदवारों को आवंटित परीक्षा शहर (EMRS Exam Date and City 2023) की घोषणा कर दी है। समिति द्वारा बुधवार, 22 नवंबर को जारी अधिसूचना के मुताबिक परीक्षाओं का आयोजन 16 से 24 दिसंबर तक किया जाएगा। इन परीक्षाओं का आयोजन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा किया जाएगा।
पदों के अनुसार परीक्षा तिथियों की बात करें तो सबसे पहले प्रिंसिपल पदों और पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन 16 दिसंबर को क्रमश: सुबह और शाम की पालियों में किया जाएगा। इसके बाद 17 दिसंबर को हॉस्टल वार्डेन और जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। फिर 23 दिसंबर को लैब अटेंडेंट और ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) पदों के लिए परीक्षाओं का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। वहीं, सबसे आखिर में 24 दिसंबर को टीजीटी (मिस.) और एकाउंटेंट परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
NESTS ने EMRS भर्ती परीक्षाओं के लिए CBSE द्वारा आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी भी जारी कर दी है। उम्मीदवार अपनी आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट, emrs.tribal.gov.in पर एक्टिव लिंक से या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्क्रीन पर दिए गए सिक्यूरिटी पिन के माध्यम से लॉग-इन करना होगा। हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए यह एडमिट कार्ड नहीं है। एडमिट कार्ड उम्मीदवारों परीक्षा से 2 दिन पहले जारी किए जा सकते हैं।