Business
DEATH; अमरजीत सिंह हुंजन का निधन
रायपुर, अवंति विहार, रायपुर निवासी व्यवसाई अमरजीत सिंह हुंजन (56 वर्ष) का रविवार को निधन हो गया। वे एक निजी अस्पताल में लंबे समय से उपचाररत थे। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमशान में 22 जनवरी 2024 को अपरान्ह तीन बजे किया जाएगा। श्री हुंजन बॉम्बे मार्केट स्थित मेहर सिंह एंड संस के संचालक थे । वे स्व. मेहर सिंह हुंजन के छोटे पुत्र थे । वे चरणजीत सिंह हुंजन के भाई, एवम तेजपाल,अविनाश के पिता एवम अमनदीप,अमृतपाल के चाचा थे ।