ROAD SAFETY; कलेक्ट्रेट अंदर घुसकर ट्रैफिक पुलिस ने किया गाड़ियों का चालान, कलेक्ट्रेट कोषालय के कर्मचारी नाराज-गृह मंत्री से शिकायत होगी-झा
रायपुर, सडक सुरक्षा माह में रायपुर राजधानी के कलेक्टर कार्यालय के भीतर आज संध्या यातायात पुलिस द्वारा कार्यालय के अंदर खड़े गाड़ियों को जबरिया उठाकर और चालान करने से कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है।
कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने कहा है कि कलेक्टर कार्यालय में कर्मचारी बार-बार आना-जाना करते हैं। कोषालय में राजधानी रायपुर के अनेक शासकीय कार्यालय के कर्मचारी व सेवा निवृत्त बुजुर्ग कर्मचारी कोषालय अपने काम से आते हैं। दिन में पांच सात बार डाक लेकर कलेक्ट्रेट कोषालय व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालय में आना-जाना लगा रहता है। कर्मचारी लाइन से व्यवस्थित रूप से अपनी गाड़ी रखते हैं, फिर भी उन गाड़ियों को उठाकर ले जाया गया। कई लोग गाड़ी चोरी होने की आशंका में इधर-उधर भटकते रहे। ज्ञातव्य है कि भूपेश बघेल सरकार को भी यातायात पुलिस ने ऐसे ही गाड़ियों के चालान कर मल्टी पार्किंग में ठेकेदार को लाभ पहुंचाने के लिए गाड़ियों का चालान किया गया वहां बकरा काटा गया। इसी कारण यातायात पुलिस ने भूपेश बघेल सरकार को चुनाव हरा दिया था। इतिहास गवाह है कि चौक चौराहे में 2018 में डॉ रमन सिंह सरकार में हेलमेट चालान के नाम से परेशान जनता ने सत्ता विहीन किया था। क्या अब यातायात पुलिस भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव के पूर्व भाजपा को हराने के लिए साजिश कर रही है। क्योंकि कांग्रेसी पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण अभी नहीं हो पाया है। कार्यालय के कर्मचारियों को शासकीय सेवकों को कार्यों में आने-जाने के लिए अपने वाहन कलेक्टर कार्यालय के अंदर प्रवेश की अनुमति होनी चाहिए। ऐसा न होने पर कर्मचारी संघ गृह मंत्री को विस्तार से वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए शिकायत करेगा।