RELIGION;सनातन मूल्यों की स्थापना से ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण संभव, पुरी के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद की गुरुवार को धर्मसभा
रायपुर, श्री गोवर्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर श्रीमदगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद महाराज कल ग्राम मुरा, खरोरा पहुंचे। यहां वे राष्ट्रोत्कर्ष अभियान के अंतर्गत आयोजित धर्म महासभा में हिस्सा लेंगे। कल मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए स्वामी निश्चलानंद ने कहा कि सनातन को मानने से ही व्यक्ति का उत्कर्ष हो सकता है। इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। जहां इसका पालन नहीं हो रहा है वहां अव्यवस्था है। संस्कार नष्ट हो रहा है। सनातन मूल्यों की स्थापना से ही श्रेष्ठ समाज का निर्माण हो सकता है।
इस आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा नेता गणेश शंकर मिश्र ने बताया कि राष्ट्रोत्कर्ष अभियान अंतर्गत सनातन मूल्यों और राष्ट्र चेतना के विकास के लिए ग्राम मुरा में धर्म महासभा का आयोजन किया गया है। इसमें शंकराचार्य निश्चलानंद सनातन मूल्यों के संबंध में मार्गदर्शन करेंगे। पंडित लखनलाल मिश्र पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में पूर्वान्ह साढ़े ग्यारह बजे किया जा रहा है। अगले दिन दर्शन, संगोष्ठी एवं दीक्षा का कार्यक्रम किया जाएगा।