पत्रकार स्वराज्य करुण दास की माता का निधन
महासमुंद, जिले के पिथौरा अनुभाग के समीपवर्ती ग्राम लाखागढ़ (वासुदेवपारा) निवासी श्रीमती रेवारानी दास पत्नी -स्वर्गीय चन्द्रनाथ दास का बीती रात 5 मई यहाँ निधन हो गया. स्वर्गीय श्रीमती रेवारानी दास जनसंपर्क विभाग के सेवानिवृत्त अधिकारी, पिथौरा अंचल के वरिष्ठ साहित्यकार और पत्रकार स्वराज्य करुण दास की माता थी। उनका अंतिम संस्कार आज सोमवार को पूर्वान्ह पिथौरा के मुक्तिधाम में किया गया ,जहाँ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने उपस्थित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अंतिम विदाई दी।.
बता दें कि श्रीमती रेवारानी दास के देहावसान से सिर्फ़ पाँच दिन पहले 30 अप्रैल को उनकी एक बेटी लाखागढ़ (वासुदेवपारा) निवासी श्रीमती मीना बोस का और लगभग पाँच महीने पहले विगत जनवरी 2024 में दामाद समीर बोस का निधन हो गया था.
स्वर्गीय श्रीमती रेवारानी दास पत्रकार स्वराज्य करुण दास और पिथौरा की सेवानिवृत्त व्याख्याता श्रीमती सविता डे , पिथौरा की श्रीमती शिखा मित्रा , अम्बिकापुर निवासी श्रीमती कल्पना बेपारी , बेंगलुरु निवासी श्रीमती अर्पणा मंडल और सरायपाली निवासी श्रीमती अनुपमा चौधरी की माता थीं.