RMC; राजधानी के चारों तरफ अवैध कब्जों की भरमार, सरकारी जमीन भी सुरक्षित नहीं,सड़कों पर भी कब्जा,अब जागा निगम, 25 एकड़ भूमि पर अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही
रायपुर, आम चुनाव के दौरान राजधानी रायपुर के चारों तरफ अवैध कब्जों की भरमार हो म्गई है। सरकारी जमीन भी सुरक्षित नहीं है। सड़कों पर भी कब्जा हो गया है। पर अब नगर निगम ने कार्यवाही शुरु कर दी है। निगम अमले ने आज 25 एकड़ निजी भूमि पर अवैध प्लाटिंग पर कार्यवाही की।
आज नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उडनदस्ता टीम ने निगम के जोन 8 के माधव राव सप्रे वार्ड के तहत रायपुरा में इन्द्रप्रस्थ नाले के पास अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लगभग 2.55 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर अभियानपूर्वक कड़ी कार्यवाही करते हुए रोक लगायी गयी। अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी गयी अवैध मुरूम रोड को थ्रीडी से काटा गया। प्लाटिंग के लिये बनाई गई सभी प्लाटो की अवैध नींव को हटाने की कार्यवाही की गई।
इसी तरह नगर निगम ने जोन 10 के बोरियाखुर्द में जगदम्बा विहार के पास कार्यवाही कर लगभग 20 एकड़ भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी। प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी अवैध मुरूम रोड़ एवं प्लाट की डीपीसी को काटकर हटाया गया, निर्माणाधीन भवनों के विद्युत कनेक्शन काटे गये। निगम के जोन 6 में भाठागांव भर्री खार में लगभग 3 एकड़, आछी तालाब के पास लगभग 2 एकड़ भूमि, कुशालपुर में डबरी पाटकर की जा रही अवैध प्लाटिंग की तैयारी पर रोक लगायी। जोन 10 के नगर निवेश विभाग ने तेलीबांधा एक्सप्रेस -वे के पास अवैध प्लाटिंगकर्ता द्वारा खोले गये अवैध मुरूम मार्ग को हटाकर आवागमन बाधित कर मार्ग को बंद किया । अवैध मुरूम रोड को स्थल पर पहुंचकर थ्रीडी से काटा गया ।
कुशालपुर में मलसाय तालाब से दंतेश्वरी मंदिर जाने वाले मार्ग में स्थित डबरी को पाटकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी गयी । डबरी को पाटकर स्थल पर अवैध प्लाटिंग की तैयारी को देखकर स्थल पर जाने वाले मुख्य मार्ग को जोन 6 नगर निवेष विभाग ने थ्रीडी से खोदकर आवागमन बाधित किया एवं उक्त कार्य से डबरी को पाटने के कार्य पर रोक लगायी गयी । लगभग 1 वर्ष पूर्व उक्त डबरी को पाटकर की जा रही अवैध प्लाटिंग की कार्यवाही पर पूर्व में उसी समय रोक लगायी गयी थी । आज पुनः अवैध प्लाटिंग की तैयारी पर कार्यवाही कर रोक लगायी गयी ।
भाठागांव में जोन 6 की टीम ने कार्यवाही करते हुए भिन्न 2 स्थानों में बनायी जा रही अवैध मुरूम रोड को थ्रीडी से जगह-जगह पर काटकर एवं खोदकर वहां सीसी पोल एवं बाउंड्रीवाल को हटाने सहित अवैध प्लाटिंग स्थल पर जाने वाले अवैध मुख्य मार्ग को थ्रीडी से काटकर आवागमन बाधित करते हुए रोक लगायी गयी । नगर निगम जोन 8 ने रायपुरा इन्द्रप्रस्थ के पास कार्यवाही कर लगभग 1 एकड़ निजी भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग पर रोक लगायी। प्लाटिंगकर्ता द्वारा बनायी अवैध मुरूम रोड़ को काटा गया।
नगर निगम ने रायपुर तहसीलदार को पत्र लिखकर उक्त स्थल की निजी भूमि के भूमि स्वामियों की जानकारी शीघ्र नगर निगम जोन 6 एवं जोन 10 को उपलब्ध करवाने कहा गया है। जानकारी आते ही शासन के अधिनियम के प्रावधान के अनुसार अवैध प्लाटिंगकर्ताओं के विरूद्ध संबंधित पुलिस थाना में नियमानुसार कडी कार्यवाही करने नामजद एफआईआर दर्ज करवायी जायेगी।