कानून व्यवस्था
FIRE;बेबी केयर सेंटर में आग,7 नवजात की मौत,कुछ बुरी तरह झुलसने से मरे, तो कुछ ऑक्सीजन सपोर्ट हटने से

दिल्ली, एजेंसी, राजधानी दिल्ली के विवेक विहार स्थित दो मंजिला बेबी डे केयर सेंटर में शनिवार रात भीषण आग लग गई। सेंटर में भर्ती 12 नवजात में से 7 ने दम तोड़ दिया। इसमें से कुछ बुरी तरह झुलस गए थे तो कुछ नवजात ऑक्सीजन सपोर्ट हटने से जीवित नहीं रह पाए। विवेक विहार थाना पुलिस ने नवजातों के शव पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजे। अस्पताल का संचालक व बाकी स्टाफ हादसे के बाद से फरार है।
दमकल विभाग के अनुसार अन्य को सुरक्षित रूप से बचा लिया गया। एंबुलेंस के जरिये उन्हें पास के गुप्ता नर्सिंग होम व ईस्ट दिल्ली एडवांस नर्सिंग होम में भर्ती किया गया।समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, कुल 12 बच्चों को बचाया गया, जिनमें से 6 की मौत हो गई, 1 वेंटिलेटर पर है और 5 अन्य अस्पताल में भर्ती हैं।