Foods
RAID; व्यापारी के ठिकानों से पीडीएस की 150 बोरी चना और गुड़ जप्त
जगदलपुर, बस्तर के नक्सल प्रभावित इलाके के बीजापुर जिले में जिला प्रशासन ने अवैध पीडीएस चना और गुड़ के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। शिकायत मिलने पर कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम ने खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत व्यापारी के ठिकाने पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान डेढ़ सौ से अधिक बोरी पीडीएस चना और गुड़ जप्त किया गया। इस कार्रवाई की जानकारी बीजापुर एसडीएम जागेश्वर कौशल ने दी।
एसडीएम जागेश्वर कौशल ने बताया कि सूचना के आधार पर हमारी टीम व्यापारी हरिश्चन्द्र जायसवाल के ठिकानों पर गई। वहां उन्होंने जांच के दौरान अवैध पीडीएस की चना लगभग 111 बोरी और 50 से ज्यादा बोरी गुड़ को जप्त किया गया। इसे आदिवासियों में बांटा जाना था । इस कार्रवाई में खाद्य विभाग और पुलिस की टीम थी।