Travel

FLIGHT; अंबिकापुर, बिलासपुर और जगदलपुर हवाई अड्डों का चयन

नई दिल्‍ली, भारत सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना (आरसीएस) – उड़ान योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के अंबिकापुर, बिलासपुर और जगदलपुर हवाई अड्डों को आरसीएस उड़ानों के विकास और संचालन के लिए चिन्हित किया गया है। उड़ान के अंतर्गत इन हवाई अड्डों के विकास के लिए 215.13 करोड़ रूपए आवंटित किए गए हैं, जिसमें से 30 जून, 2024 तक 191.64 करोड़ रूपए व्‍यय किए गए हैं ।

 योजना के अंतर्गत अंबिकापुर के लिए 90 करोड़, बिलासपुर के लिए 55 करोड़ और जगदलपुर के लिए 70.13 करोड़ रूपए की राशि स्‍वीकृत की गई है । राज्य सरकार द्वारा सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड के तहत प्रमुख पर्यटक आकर्षणों पर हेलीकॉप्टर टैक्सियों को बढ़ावा देने संबंधी जानकारी इस मंत्रालय के पास उपलब्ध नहीं है ।

उक्‍त जानकारी राज्‍य सभा में, केन्‍द्रीय नागरिक उड्डयन राज्‍य मंत्री, मुरलीधर मोहोल ने छत्‍तीसगढ़ से राज्‍य सभा सांसद श्रीमती फूलो देवी नेताम के अतारांकित प्रश्‍न के उत्‍तर में दी । 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button