मुआन, एजेंसी, दक्षिण कोरिया के मुआन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बड़ा हासदा हो गया। लैंडिंग के दौरान यात्री विमान रनवे से फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में मृतक संख्या लगातार बढ़ते हुए 75 हो गई है।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के हवाले से बताया कि विमान में 175 यात्री और छह फ्लाइट अटेंडेंट (कुल 181) सवार थे। विमान थाईलैंड से वापस आ रहा था। शुरू में 23 लोगों के हताहत होने की पुष्टि की गई थी, लेकिन बाद में मृतक संख्या बढ़ गई।
बड़ी संख्या में यात्री गंभीर घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे के कारणों की जांच जारी है, लेकिन माना जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान ठीक से लैंड नहीं कर सका और रनवे से फिसल गया। वहीं स्थानीय मीडिया में पक्षी टकराने के कारण हादसा होने की बात कही जा रही है।
सुबह 9 बजे हुआ हादसा
योनहाप की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्घटना का कारणों का पता लगने के लिए जांच चल रही है। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान के लैंडिंग गियर में खराबी आ गई। हादसा स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर हुआ। तत्काल इमरजेंसी सेवाओं को लगाया गया और अधिकांश यात्रियों को बचा लिया गया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है।
एक तरफ साउथ कोरिया भारी राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है और दूसरी तरफ यह विमान हादसा सामने आया है। कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सुंग-मोक ने शुक्रवार को ही नेतृत्व संभाला है। चोई सुंग-मोक ने बताया कि सरकारी एजेंसियों को बचाव प्रयासों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। बता दें, मुआन दक्षिण जिओला प्रांत का एक महत्वपूर्ण क्षेत्रीय केंद्र है। मुआन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहली बड़ी घटना है।
25 दिसंबर को कजाकिस्तान में हुआ था विमान हादसा
हाल के दिनों में यह दूसरी बड़ी विमान दुर्घटना है। इससे पहले 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस का जेट कजाकिस्तान में अक्टाऊ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार 67 में से 38 लोग मारे गए।