राजनीति

RMC;सभापति बनाने पर्यवेक्षक धरमलाल पहुंचे रायपुर, विधायकों की उपस्थिति में ली पार्षद दल की बैठक

सभापति चुनाव

रायपुर, नगर निगम में नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण के पश्चात अब नगर निगम सभापति चयन हेतु भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रायपुर नगर निगम के पर्यवेक्षक धरमलाल कौशिक ने आज रायपुर स्थित जिला भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भाजपा पार्षद दल की बैठक ली। इस दौरान रायपुर की चारों विधानसभाओं के विधायक राजेश मूणत , पुरंदर मिश्रा , मोतीलाल साहू और सुनील सोनी , नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे के साथ संगठन के नगर निगम प्रभारी संदीप शर्मा सहित अन्य प्रमुख भाजपा नेता मौजूद थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर निगम रायपुर के सभापति चयन हेतु मंथन करना था। यहां भाजपा नेताओं ने पार्षदों को संबोधित किया ।

निष्पक्ष , प्राथमिकताओं के आधार पर होगा सभापति का चयन- धरमलाल कौशिक
रायपुर नगर निगम के भाजपा पर्यवेक्षक भाजपा नेता धरमलाल कौशिक ने सर्वप्रथम  नवनिर्वाचित महापौर और सभी 60 पार्षदों को ऐतिहासिक जीत की बधाई दी । उन्होंने कहा कि हमारी आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य आप सभी 60 पार्षदों में से एक सभापति का निर्माण करना है जिसके लिए आपसी रायशुमारी आवश्यक है जिससे निष्पक्षता के साथ सभापति का चयन किया जा सके हम पार्टी की प्राथमिकताओं को आधार मान कर ही आगे निर्णय लेंगे। हम चारों विधायकों सहित अन्य सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मंथन करके निर्णय लेंगे ।आप सभी ने निश्चित ही अभूतपूर्व जीत हासिल की है और अब रायपुर निगम भी डबल इंजन की सरकार में एक और इंजन के साथ ट्रिपल इंजन का हो गया है और निश्चित ही रायपुर शहर की जनता को इसका लाभ मिलेगा निश्चित ही हम विकास के नए आयाम गढ़ेंगे ।

Related Articles

Back to top button