कानून व्यवस्था
सड़क हादसा में इंजीनियर की मौत, दो युवतियां समेत तीन घायल
रायपुर, राजधानी रायपुर के जोरा इलाके में देररात हुए एक सड़क हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई। इस हादसे में दो युवतियों समेत 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। खबरों के अनुसार जोरा इलाके में तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसी। इस सड़क दुर्घटना में कार सवार जगन्नाथ टोप्पो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मृतक अडानी ग्रुप के डोलनार कोरबा प्रोजेक्ट में सिविल इंजीनियर के पद पर पदस्थ था। जबकि कार में सवार आदित्य मिश्रा, महिमा सिंह और स्नेहा सिंह घायल हो गए हैं। घायलों का एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। यह घटना तेलीबांधा थाना इलाके में हुई है।