कानून व्यवस्था

MURDER;मोबाइल लूट के दौरान झूमाझटकी में लुटेरे की गर्दन में ही धंसा चाकू, चार युवक गिरफ्तार

हत्या

 रायपुर, कचना इलाके में रविवार रात 11 बजे के आस-पास मोबाइल लूट के दौरान लुटेरे ओगन साहू की मौत हो गई। मोबाइल लूटने के लिए उसने जो चाकू अड़ाया, वो झूमाझटकी के दौरान उसकी ही गर्दन में धंस गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस घटना में जिनके साथ लूट की कोशिश की गई थी, उस पक्ष के दो युवक घायल हुए हैं। पुलिस ने मृतक और उसके दो साथियों के खिलाफ लूट और हत्या के प्रयास और दूसरे पक्ष के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

पुलिस ने दोनों पक्षों के चार आरोपियों प्रीतम साहू, ओमप्रकाश यादव, रोहित धीवर उर्फ (डोकरा) और शानू कुमार धीवर को गिरफ्तार कर लिया है। कचना सत्यम विहार के रहने वाले प्रीतम साहू (32) और ओम प्रकाश साहू (28) रविवार की रात करीब 11 बजे घर लौट रहे थे।

मोबाइल छीनने के बाद हुई झूमाझटकी

घर से थोड़ी दूर ही अंधेरे में ओगन साहू, रोहित धीवर और सोनू धीवर खड़े थे। जैसे ही प्रीतम और ओमप्रकाश की गाड़ी उनके करीब पहुंची, तो तीनों सामने खड़े हो गए। प्रीतम ने गाड़ी रोकी और उनकी बाइक रुकते ही ओगन ने चाकू निकाला और प्रीतम के गले में अड़ा दिया और पैसे मांगे। प्रीतम के पास ज्यादा पैसे नहीं थे, तो ओगन ने उनका मोबाइल छीन लिया। मोबाइल छिनने से नाराज प्रीतम ने उसका विरोध किया। उसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद ओगन ने प्रीतम व उसके साथी पर चाकू से हमला कर दिया।

चाकू छीनने की कोशिश में रेत गया गला

इस दौरान प्रीतम व उसके साथी ने अपना बचाव करते हुए चाकू छिनने की कोशिश की। झूमाझटकी के दौरान चाकू ओगन के गले में धंसा और उसका गला रेता गया। चाकू लगने से वह बेसुध होकर गिर गया। उसे खून से लथपथ देखकर उसके साथी रोहित और सोनू हड़बड़ा गए।

Related Articles

Back to top button