कानून व्यवस्था

ACCIDENT; सडक हादसे में माइनिंग इंजीनियर की मौत, बाइक से घर लौट रहा था

मौत

बिलासपुर, कवर्धा से होकर गुजरने वाले रायपुर-जबलपुर नेशनल हाइवे मार्ग में शुक्रवार की दोपहर को चिल्फी घाटी के पास सड़क दुर्घटना सामने आई है। जहां एक तेज रतार कार ने बाइक सवार को ठोकर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के चलते बाइक सवार इंजीनियर की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने अपने घर लौट रहा था।

घटना चिल्फी थानाक्षेत्र के जबलपुर रोड के अकलघरिया गांव के पास हुई है। जहां पर एक स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 04 क्यू सी 1214 के साथ एक मोटर साइकिल क्रमांक सीजी 06 जीआर 4722 की जबरदस्त टक्कर हो गई। आमने-सामने के टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए।

मृतक की पहचान माइनिंग इंजीनियर त्रिविक्रम प्रधान पिता काशीराम प्रधान( 25 वर्ष) निवासी ग्राम पाटन दादर सांकरा जोंक जिला महासमुंद छत्तीसगढ के रूप में की गई है। वह मध्यप्रदेश में एक खदान में काम करता था। घटना की सूचना थाना प्रभारी चिल्फी ने एंबुलेंस एवं स्टाफ भेजकर शव को पीएम के लिए रवाना किया गया।

बाल बाल बचे सवार

वहीं घटना में कार सवार लोग बाल-बाल बचे है। कार भी सड़क से नीचे ढलान में उतर गई थी। तेज रतार व मोड़ के चलते हादसा होना बताया जा रहा है। चिल्फी पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। घटना की जानकारी मिलने पर डायल 112 में तैनात आरक्षक गंगाराम धुर्वे व चालक मुकेश दास तत्काल मौके पर पहुंच गए थे।

Related Articles

Back to top button