JOBS; नगर सैनिक के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 30 मई तक, संकाय सदस्य की होगी भर्ती, 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प
भर्ती

रायपुर, छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा नगर सेना अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएँ तथा एसडीआरएफ के अंतर्गत महिला एवं पुरूष नगर सैनिकों की भर्ती हेतु लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया है। इच्छुक अभ्यर्थी व्यापम के वेबसाइटhttps://vyapamcg.cgstate.gov.in/पर 30 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
व्यापम द्वारा इस परीक्षा हेतु 17 अपै्रल से ऑनलाईन आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 मई 2025 तक निर्धारित की गई है, परीक्षा की संभावित तिथि 22 जून 2025 है। परीक्षा केन्द्र रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर को बनाया गया है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए व्यापम के वेबसाइटhttps://vyapamcg.cgstate.gov.in/का अवलोकन कर सकते है।
संकाय सदस्य की होगी भर्ती,10 मई तक कर सकते हैं आवेदन
पंचायत संचालनालय, छत्तीसगढ़ विकास भवन, नवा रायपुर अटल नगर नवा रायपुर के आदेशानुसार जिला पंचायत कार्यालय, कोरिया से मिली जानकारी के तहत ‘राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना (आरजीएसए) के अनुसार‘ जिला पंचायत संसाधन केन्द्र‘ (डीपीआरसी) के लिये संकाय सदस्य के स्वीकृत संविदा पद की भर्ती हेतु जारी मार्गदर्शिका में वर्णित प्रावधानों के तहत संविदा नियुक्ति हेतु इच्छुक व निर्धारित अर्हता व योग्यता रखने वाले छत्तीसगढ़ के मूल निवासी उम्मीदवारों से 10 मई 2025 के सायं 5.30 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र वांछित अर्हता व योग्यता की स्वप्रमाणित प्रमाण पत्रों सहित आमंत्रित किया गया है। आवेदन पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया (छ.ग.) के पते पर केवल स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक के माध्यम से प्राप्त होने पर ही स्वीकार किये जायेगे, व्यक्तिगत रूप से या विलम्ब से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जावेगा।
रिक्त पदों हेतु आवश्यक शैक्षणिक अहर्ता, उम्र, वेतन आदि की जानकारी तथा आवेदन पत्र का प्रारूप वेबसाईटhttps:/korea.gov.inपर देखा व डाउनलोड किया जा सकता है अथवा जिला पंचायत कार्यालय, कोरिया के सूचना पटल पर कार्यालयीन दिवस व समय पर देखा जा सकता है।
विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु 29 अप्रैल को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
उपसंचालक रोजगार ने बताया कि जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र अम्बिकापुर के द्वारा 29 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी नियोजक महिंद्रा प्राइवेट लिमिटेड संचालक श्री आशीष पाण्डेय उपस्थित रहेंगे। प्लेसमेंट कैंप के अंतर्गत सेल्स एक्जीक्यूटिव के 04 पद, ऑफिस असिस्टेंट के 02 पद एवं ट्रेनी इंजीनियर के 04 पदों पर भर्ती की जानी है। इस हेतु शैक्षणिक योग्यता डिप्लोमा/ग्रेजुएट/डिग्री/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर ज्ञान है। संभावित वेतन 8 हजार से 15 हजार निर्धारित किया गया है। यह पद अंबिकापुर जिला सरगुजा के लिए है। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प पूर्णतः निःशुल्क है, नियुक्ति की शर्तों के लिए नियोजक स्वयं जिम्मेदार होंगे। कार्यालय की भूमिका इस पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधा प्रदाता के रूप में होगी।
जिले के इच्छुक, ऐसे समस्त आवेदक जो उपरोक्त पदों हेतु योग्यता रखते हैं, वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज की फोटो के साथ 29 अप्रैल 2025 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गंगापुर में आयोजित प्लेसमेंट कैंम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
कार्यकर्ता सहायिकाओं के पद हेतु 06 मई तक आवेदन आमंत्रित
नारायणपुर जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण अन्तर्गत नवीन स्वीकृत 01 आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता सहायिका पद रिक्त होने के कारण रिक्त पद पर नियुक्ति की जानी है। नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र 06 मई तक कार्य अवधि में शाम 5.30 बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय, नारायणपुर, (गायत्री मंदिर रोड जीवन, प्राण किराया भण्डार के सामने) सीधे अथवा पंजीकृत डॉक से आमत्रित किया गया है। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए (एक वर्ष या अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली कार्यकर्ता,सहायिका,सह-सहायिका, संगठिका को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जावेगी), आयु की गणना नियुक्ति प्रकिया की सूचना जारी होने की तिथि से की जाएगी।
नगर पालिका परिषद नारायणपुर के डीएनके वार्ड कमांक-02 (अटल आवास) के आंगनबाड़ी केन्द्र में कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की नियुक्ति किया जाना है, इस हेतु आवेदन पत्र जिस ग्राम, वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित किया जाना है, उस ग्राम के इच्छुक महिला उम्मीद्वारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र स्वयं अथवा पंजीकृत डॉक से परियोजना कार्यालय नारायणपुर में 06 मई अपरान्ह 5.30 बजे तक कार्यालयीन अवधि में आमंत्रित किया गया है।