
*यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु विशेष पहल
बिलासपुर, ग्रीष्मकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफ़र्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिलासपुर-काचीगुडा-बिलासपुर के मध्य 08 फेरों के लिए समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है ।
गाड़ी संख्या 08263 बिलासपुर-काचीगुडा साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, बिलासपुर से 12 19, 26 मई व 02 जून 2025 को (04 फेरा) प्रत्येक सोमवार को चलेगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08264 काचीगुडा-बिलासपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन, काचीगुडा से 13, 20, 27 मई व 03 जून 2025 को (04 फेरा) प्रत्येक मंगलवार को चलेगी | इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगाँव, डोंगरगढ़ ,गोंदिया एवं वडसा स्टेशनों में दिया गया है |
*गाड़ियों की समय सारिणी
08263 बिलासपुर-काचीगुडा साप्ताहिक समर स्पेशल बिलासपुर से प्रत्येक सोमवार को 10.05 बजे रवाना होगी तथा भाटापारा आगमन 10.43 बजे, प्रस्थान 10.45 बजे, रायपुर आगमन 11.40 बजे, प्रस्थान 11.45 बजे, दुर्ग आगमन 12.40 बजे, प्रस्थान 12.45 बजे, राजनादगाँव आगमन 13.09 बजे, प्रस्थान 13.11 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 13.34 बजे, प्रस्थान 13.36 बजे, गोंदिया आगमन 14.35 बजे, प्रस्थान 14.45 बजे एवं वडसा आगमन 15.58 बजे, प्रस्थान 16.00 बजे तथा मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुये होते हुये दूसरे दिन 01.30 बजे काचीगुडा पहुंचेगी | इसी प्रकार 08264 काचीगुडा-बिलासपुर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन काचीगुडा से प्रत्येक मंगलवार को 04.30 बजे रवाना होगी तथा तथा मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुये वडसा आगमन 14.30 बजे, प्रस्थान 14.35 बजे, गोंदिया आगमन 16.15 बजे, प्रस्थान 16.25 बजे, डोंगरगढ़ आगमन 17.28 बजे, प्रस्थान 17.30 बजे, राजनादगाँव आगमन 18.05 बजे, प्रस्थान 18.07 बजे, दुर्ग आगमन 18.50 बजे, प्रस्थान 18.55 बजे, रायपुर आगमन 19.30 बजे, प्रस्थान 19.35 बजे, भाटापारा आगमन 20.25 बजे, प्रस्थान 20.27 बजे तथा 21.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी |इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 06 जनरल, 09 स्लीपर, 02 एसी-III, 01 एसी-II, 01 एसी-III सह एसी-II, 01 एसी-I सहित कुल 22 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।
*वाणिज्यिक ठहराव
रास्ते में ये गाडियाँ दोनों दिशाओं में भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगाँव, डोंगरगढ़, गोंदिया, वडसा चांदाफोर्ट, बल्लारशाह, शिरपुर कागजनगर, मंचियाल, रामागुंडा, काजीपेट, चर्लपल्लि, मलकाजगिरि स्टेशनों पर रुकेगी । यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करके तदनुसार यात्रा प्रारम्भ करें। उक्त विशेष ट्रेनों के विस्तृत समय और ठहराव की विस्तृत जानकारी हेतु कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।