मौसम

WEATHER; छत्तीसगढ़ में बारिश के साथ जमकर गिरे ओले,सड़कों पर बिछी बर्फ की चादर, बदला मौसम

ओला

रायपुर, छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ली है. आज गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरबा और कवर्धा जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। जमकर ओले भी गिरे. ओलावृष्टि ने पूरी सड़क को सफेद चादर से ढक दिया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

बारिश और ओलावृष्टि से गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के तापमान में 10 डिग्री की गिरावट आई है. वहीं बेमौसम बरसात से किसानों को भारी नुकसान होने की संभावना है। कोरबा जिले में भी तेज आंधी तूफान के बाद झमाझम बारिश हो रही। ओले भी गिर रहे। कई जगह तेज आंधी के चलते बिजली बंद हो गई है।

रायपुर के कुछ हिस्सों में सोमवार दोपहर दो बजे के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। तेज हवा चली, शहर में ओले गिरे। झमाझम बारिश ने तपन की एक तरह से गर्मी उतार दी। गर्मी से लोगों को राहत मिली। हालांकि कहीं कहीं बिजली के खंभे भी गिरे। शहर के अमानाका चौक के पास बिजली के खंभे गिरने से पैदल चलने वाले राहगीर बाल-बाल बच गए। पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक द्रोणिका के छत्तीसगढ़ से गुजरने से मौसम में बदलाव आया है।

मौसम विभाग के अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल में द्रोणिका के रूप में 77 डिग्री पूर्व और 32 डिग्री उत्तर में स्थित है। एक उत्तर दक्षिण द्रोणिका विदर्भ से मन्नार की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। एक निम्न दाब का द्रोणिका उत्तरप्रदेश से बांग्लादेश तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। इस कारण से प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से भारी बारिश हुई है।

कवर्धा में भी ओलावृष्टि, 46 से 37 डिग्री पहुंचा तापमान

कवर्धा जिले में भी मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। यहां तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने गर्मी से लोगों को बड़ी राहत दी है। आज हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, वहीं अब यह गिरकर 37 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं बारिश और तेज हवाओं के कारण वनांचल क्षेत्र के दो दर्जनों से अधिक गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है।

Related Articles

Back to top button