SYLLABUS;शिवाजी,अहिल्या बाई, सावरकर को पाठ्यक्रम में शामिल करने डॉ. रमन ने की पहल,काले ने माना आभार
पहल

रायपुर, महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष अजय मधुकर काले ने कहा कि हमने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से क्षत्रपति शिवाजी महाराज, पुण्यश्लोक लोकमाता अहिल्या बाई और स्वातंत्र्य वीर विनायक दामोदर सावरकर को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की थी। हमारे मांग पत्र को महत्व देते हुए स्पीकर ने संबंधित विभाग को अपनी ओर से अनुशंसा का पत्र भेजते हुए इस पर तत्काल प्रक्रिया शुरू करने कहा है। इसके लिए महाराष्ट्र मंडल डॉ. रमन सिंह का आभारी है।
शंकर नगर स्थित विधानसभाध्यक्ष आवास पर वीर सावरकर की जीवनी पर लिखी पुस्तक का विमोचन स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सावरकर को समझना है, तो ज़िन्दगी में एक बार अंडमान में जरूर जाएं और अपने जीवन को धन्य करें। आजकल के नेता दो माह जेल में रहते हैं और 15 माह न्यूज में रहते हैं। वहीं सावरकर जैसे देशभक्त आज भी राष्ट्र प्रेम की ज्योत जगा रहे हैं।
काले ने फिर दोहराया कि तीनों विभूतियां छत्रपति शिवाजी महाराज, लोकमाता अहिल्या बाई और वीर सावरकर आज भी प्रासंगिक हैं। इससे हमारी भावी पीढ़ी और युवाओं को काफी कुछ सीखने मिलेगा।