जिला प्रशासन

CAMP; सुशासन शिविर में जाति प्रमाण पत्र, किसान किताब, श्रम कार्ड,आबादी पट्टा का वितरण

समस्या

3835 मामलों में से 3813 प्रकरणों के निराकरण का दावा

महासमुंद, जिले में सुशासन तिहार के तृतीय चरण के अंतर्गत 6 मई को विकासखण्ड बसना के ग्राम गनेकेरा में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में विभागीय स्टॉल भी लगाया गया था। समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा प्राप्त आवेदनों पर की गई कार्यवाही की जानकारी आवेदकों को दी गई। इस आयोजन में कुल 15 ग्राम पंचायतों की सहभागिता रही, जहां 3786 मांग और 49 शिकायतें, कुल मिलाकर 3835 प्रकरण प्राप्त किए गए। इनमें से 3769 मांगों और 44 शिकायतों सहित कुल 3813 मामलों का समाधान कर दिया गया, वर्तमान में केवल 22 प्रकरण शेष हैं, जिन पर शीघ्र कार्यवाही की जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी ने हितग्राहियों को किसान किताब, जाति प्रमाण पत्र, श्रम कार्ड एवं आबादी पट्टा प्रदान किए। उन्होंने एवं अन्य अतिथियों ने विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण कर अधिकारियों से आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने जनता से अपील की कि वे निडर होकर अपनी समस्याएं सामने रखें, क्योंकि इन शिविरों के माध्यम से जन शिकायतों और मांगों का प्रभावी समाधान किया जा रहा है। बसना विधायक संपत अग्रवाल ने कहा कि जनता की समस्याओं का समय पर समाधान कर उन्हें राहत देना सरकार की प्राथमिकता है। ये शिविर जनता से सीधा संवाद स्थापित करने और समस्याओं के त्वरित समाधान का प्रभावी माध्यम बन गए हैं।
शिविर में रायपुर संभाग आयुक्त महादेव कांवरे ने कहा कि इस अभियान से शासन और प्रशासन को जनता के और अधिक निकट लाना है, ताकि लोग बिना किसी परेशानी के घर बैठे अपनी शिकायतें और मांगें दर्ज करा सकें। जिससे लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने की आवश्यकता न हो। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और सभी विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे समयबद्ध, पारदर्शी और ईमानदारी से आवेदनों का निराकरण करें।
इस दौरान कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर जनपद पंचायत उपाध्यक्ष मोहित पटेल, जनपद सदस्य श्रीमती डिलेश्वरी मिलाय निराला,  नरेन्द्र यादव, डेविड पटेल, सरपंचगण, जिला पंचायत के सीईओ एस. आलोक, एसडीएम मनोज खांडे, जनपद सीईओ पीयूष ठाकुर, तहसीलदार सुश्री ममता ठाकुर जिला स्तरीय अधिकारी,स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। 

Related Articles

Back to top button