WAR; पाकिस्तानी पोस्ट ध्वस्त, 2 फाइटर जेट खल्लास, 4 एयरबेस भी तबाह, भारत ने आधी रात को किया धुआं-धुआं
पाक

जम्मू;,भारत के गृह मंत्रालय के सूत्रों के हवाले बताया गया कि पाकिस्तान के तीन शहरों में ब्लास्ट हुए हैं. भारत ने ने नूर खान एयर बेस, मुरीद और शोरकोट में पाकिस्तानी वायुसेना के ठिकानों पर हमला किया है. भारत और पाकिस्तान के बीच आज चौथे दिन भी सीमा पर जंग जैसे हालात हैं. पाकिस्तान की तफ से राजस्थान से लेकर पंजाब और जम्मू-कश्मीर से सटी सीमाओं पर उकसावे की कार्रवाई की गई है. पाकिस्तान के ड्रोन भारतीय सीमा में नजर आए. जैसलमेर, अमृतसर, फिरोजपुर, होशियारपुर, पठानकोर्ट, पुंछ, जम्मू, कठुआ में पाकिस्तान के ड्रोन देखे गए.
भारत ने न केवल इन हमलों को नाकाम किया, बल्कि जवाब में पाकिस्तान के वायु रक्षा ठिकानों को निशाना बनाया, जिसमें लाहौर का एक रडार सिस्टम नष्ट हुआ. यह भारत की साइलेंट किलर हथियारों, जैसे रुद्रम-1, SCALP, और स्काई स्ट्राइकर ड्रोनों की क्षमता को दर्शाता है.

तीन एयरबेज पर धमाके के बाद पाकिस्तान को भारी नुकसान, कई विमान तबाह
रावलपिंडी, रफीकी, मुरिद एयरबेस पर धमाकों से पाकिस्तान की आर्मी को भारी नुकसान हुआ है. सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान के कई विमान इस हमले में तबाह हो गए हैं. उसके बहुत सी मशीनरी स्टार्ट तक नहीं हो पा रही है.
रक्षा मंत्रालय में तीनों सेना प्रमुख की बैठक, इधर गोले बरसा रहा पाक
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने रक्षा मंत्रालय में बैठक की. उरी सेक्टर में तनाव बढ़ा, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से नागरिक ठिकानों पर तोपों से गोलाबारी की जा रही है. उरी सेक्टर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है, क्योंकि पाकिस्तान लगातार रुक-रुक कर तोपों से नागरिक ठिकानों पर गोलाबारी कर रहा है. भारतीय सेना इस गोलाबारी का कड़ा जवाब दे रही है. रिपोर्टों के अनुसार, उत्तरी कश्मीर के कई इलाकों में ड्रोन हमलों को नाकाम किया गया है. नागरिक इलाकों में काफी दहशत है. हालांकि, प्रशासन ने बारामूला जिले के संवेदनशील इलाकों में लोगों को बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. इन इलाकों से लोगों को निकाला गया है. इन लोगों के लिए विशेष शिविर बनाए गए हैं.
अमेरिकी विदेशमंत्री का पाकिस्तानी सेना प्रमुख को फोन- जंग खत्म करो
अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो ने पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख को फोन करके तनाव कम करने को कहा है. उन्होंने दोनों पक्षों से तनाव कम करने के तरीके खोजने का आग्रह किया है. भविष्य में संघर्षों से बचने के लिए रचनात्मक वार्ता शुरू करने में अमेरिकी सहायता की पेशकश की
सिरसा गांव में मिला मिसाइल का अवशेष, फिरोजपुर में फिर से बजने लगे हैं सायरन
हरियाणा के सिरसा के गांव ख्वाजा खेड़ा के खेतों में मिला अवशेष मिले हैं. ड्रोन मिसाइल अवशेष के मिले हैं. यहां मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ-साथ वायु सेना के अधिकारी भी मौजूद हैं. इधर, फिरोजपुर में एक बार फिर सायरन बजने शुरू हो गए हैं. डी सी फिरोजपुर ने लोगो को अपने घरों के अंदर रहने की अपील की है. ग्रीन सिग्नल के बाद ही निकले घर से बाहर.
भारत के किन जगहों पर किया हमला- पाक ने अमेरिकी मीडिया को बताया
पाकिस्तानी सेना ने सीएनएन से बात करते हुए बताया कि उसने भारत और भारत प्रशासित कश्मीर में कई ठिकानों पर हमला किया है. ये लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LoC) के पास या उसके आस-पास के स्थान हैं जो विवादित कश्मीर क्षेत्र को नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच विभाजित करते हैं.यहां पांच भारतीय सैन्य ठिकानों के बारे में बताया गया है, जिनके बारे में उनका कहना है कि उन्होंने उन पर हमला किया है:-
- ब्रिगेड मुख्यालय केजी टॉप
- फील्ड सप्लाई डिपो उरी
- आर्टिलरी गन पोजिशन डेरंग्यारी
- ब्रह्मोस बैटरी साइट नगरोटा
- उधमपुर एयर फील्ड
जैसलमेर में तड़के गिरा बम का गोला
जैसलमेर के मंगलियों की ढ़ाणी के पास ड्रोन का मलबा मिला. सुबह तड़के 4.10 मिनट पर बमनुमा वस्तु गिरा है. मिसाइल या ड्रोन से हो सकता है. धरती पर गिरने बड़े धमाके के साथ आग लगी. आग के बाद धरती सफेद हो गई. ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचना दे दी है.
पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ ऑपरेशन बनयान उल मरसूस
पाकिस्तान ने भारत के जवाब में ऑपरेशन बनयान उल मरसूस की कोशिश की है. इस ऑपरेशन में पूरे भारत में कई ठिकानों पर हमला किया जा रहा है. वहीं, ब्यास में के पास ब्रह्मोस स्टोरेज साइट में मूवमेंट देखी गई है. एडीएस पिछले 10 मिनट में पठानकोट में करीब 20 धमाके सुन रहा है. दो अलग-अलग आवाजें सुनाई दे रही हैं, जो शायद मिसाइलों और ड्रोन के गिराए जाने की हैं. जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर हमले की कोशिश नाकाम कर दी गई.
भारत के हमले बौखलाया पाकिस्तान, बुलाई नेशनल कमांड की बैठक
भारत के हमले से पाकिस्तान में त्राहिमाम मचा हुआ है. पाकिस्तान की बौखलाहट इससे साफ दिखती है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने नेशनल कमांड अथॉरिटी की बैठक बुलाई है. यह अथॉरिटी परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर फैसला लेती है.