
बेंगलुरु, आईपीएल 2025 के दूसरे भाग का रोमांच एक बार फिर से शुरू हो रहा है। शनिवार, 17 मई को पहली टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच है। दोनों टीमें इस मैच के लिए बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी, लेकिन उससे पहले फैंस के लिए एक टेंशन वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल आरसीबी और केकेआर के बीच इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।
एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक 17 मई को बेंगलुरु के आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम के समय गरज के साथ छीटें पड़ने की भी उम्मीद है। ऐसे में पूरी संभावना है कि मैच में रुकावट देखने को मिलेगी। बता दें कि आरसीबी और केकेआर दोनों ही टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है। खास तौर से केकेआर की टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाना चाहेगी। क्योंकि एक हार उसके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है।
कैसा रहेगा शाम के समय का मौसम
बेंगलुरु और कर्नाटक के आसपास के इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बेंगलुरु में दोपहर 1 बजे बारिश की 25 प्रतिशत संभावना है जबकि शाम 5 बजे तक यह बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगी। वहीं मैच के दौरान शाम के 7 बजे बारिश होने की संभावना 71 प्रतिशत तक है। शाम 7 बजे टॉस का समय तय है।
हालांकि, एक अच्छी बात ये है कि रात बढ़ने के साथ बारिश की संभावना कम हो रही है। मौसम अनुमान के मुताबिक रात 9 बजे बारिश की संभावना 49 प्रतिशत और इसके बाद बारिश होने की 34 प्रतिशत है। ऐसे में दुनिया के बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम वाले एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बारिश के कारण अगर खेल में रुकावट भी आती है तो ओवरों में कटौती के साथ रात के 10 बजे तक मैच को शुरू किया जा सकता है, लेकिन इससे दर्शकों के रोमांच में जरूर कमी आ जाएगी।