SUSPEND; शिक्षिकाओं के शौचालय में मोबाइल छिपाकर अश्लील वीडियो बनाने वाला प्रधान पाठक निलंबित
प्रधान पाठक

रायपुर, शिक्षिकाओं के शौचालय में गुप्त रूप से मोबाइल फोन छिपाकर अश्लील वीडियो रिकॉर्डिंग करने के शर्मनाक मामले में स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय बीईओ देवभोग जिला गरियाबंद होगा।
इस संबंध में संभागीय संयुक्त संचालक ने आदेश जारी किया है। यह पूरा मामला रायपुर के तिल्दा के समीपस्थ ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल का है। कल ही पुलिस ने जुर्म दर्ज कर प्रभारी प्रधान पाठक और संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू को गिरफ्तार किया था।
घटना का खुलासा तब हुआ जब शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में एक चालू हालत में रिकॉर्डिंग करता हुआ मोबाइल फोन देखा। मोबाइल की स्क्रीन पर चल रही वीडियो रिकॉर्डिंग देख शिक्षिकाएं हैरान रह गईं। उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना अपने पतियों और स्कूल स्टाफ को दी, जिसके बाद तिल्दा-नेवरा थाने में जाकर आरोपी शिक्षक के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत के आधार पर आरोपी भूपेंद्र कुमार साहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। पुलिस ने मोबाइल को जब्त कर आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया। घटना के सामने आने के बाद संभागीय संयुक्त संचालक राकेश कुमार पाण्डेय ने आरोपी शिक्षक को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया।