मनोरंजन

FASHION;49 की उम्र में शादी करने वाली नीना का नहीं कोई जवाब, बिकिनी- शॉर्ट्स के बाद अब काली साड़ी पहन दिखाया ग्लैमर

फैशन

मुम्बई, नीना गुप्ता की तो जैसे उम्र बढ़ने की बजाए दिन-ब-दिन घटती जा रही है। 66 की होने के बाद भी वह दिल से इतनी जवां हैं कि उनके चेहरे पर भी नूर साफ झलकता है। चाहे सजने- संवरने की बात हो या फिर पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने की, नीना हर चीज में सबसे आगे हैं। तभी तो उनका फैशनेबल अंदाज देखकर लड़कियां भी ऐसा ही बुढ़ापा चाहती हैं। जिसके मीम्स भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं।

ऐसे में जब 49 की उम्र में शादी करने वाली नीना अपनी फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों’ की स्क्रीनिंग के लिए पति विवेक मेहरा के साथ साड़ी पहनकर पहुंचीं, तो सारे कैमरों का फोकस उन पर ही आकर ठहर गया। कभी जींस, शॉर्ट्स और तो और बिकिनी में कहर ढाने वाली नीना काली साड़ी में सजी थीं। जिसमें उनका नूर देखते ही बना, तो कंधे दिखाता ब्लाउज ग्लैमर का तड़का लगा गया।

नीना की काली साड़ी उनकी ही तरह काफी क्लासी वाइब्स दे रही है। जिसके सिर्फ एक साइड के बॉर्डर को सुनहरे पैटर्न से सजाया गया और किनारी पर सुनहरी छोटी-सी लेस भी लगाई। जिससे साड़ी को सुंदर फिनिशिंग मिली, तो ओपन पल्लू के साथ नीना ने इसे बड़े शानदार तरीके से स्टाइल भी किया। उनके फैशन का तड़का अपने हॉल्टर नेक ब्लाउज से लगाया। जिसकी नेकलाइन को फ्रंट और बैक से डीप रखा। वहीं, नेक एरिया के पास बेल जैसे डिजाइन में सुनहरे धागों से एम्ब्रॉयडरी करके फूल वाला पैटर्न बनाया, जो साड़ी के साथ बखूबी जचा।

जब बारी लुक को स्टाइल करने की आई, तो नीना ने साड़ी को कॉम्प्लिमेंट करते हुए गोल्डन जूलरी वियर की। हाथों में ब्रेसलेट, रिंग और स्टाइलिश ईयररिंग्स पहनकर उन्होंने लुक पूरा किया, तो पैरों में ब्लैक सिंपल सैंडल वियर किए। वहीं, वह ब्लैक पोटली भी कैरी किए दिखीं, जो पल्लू के नीचे छुप जा रही थी।

आखिर में नीना ने अपने लुक को काली बिंदी लगाकर स्टाइल किया। जिससे न सिर्फ उनके चेहरे पर निखार आया, बल्कि लुक में भी जान आ गई। तभी तो ग्लॉसी लिप्स, आईलाइनर, काजल और सटल मेकअप किए नीना का साड़ी लुक हेड टू टो परफेक्ट लगा। जहां खुले बालों में वह सुंदर लगीं।

Related Articles

Back to top button