
नईदिल्ली, इंडियन नेवी ने नेवल सिविलियन ग्रुप ‘बी’ और ‘सी’ के विभिन्न पदों की 1110 रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई है. आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष निर्धारित गई है. वहीं अधिकतम आयु 45 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी. सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी को को आवेदन के लिए 295 रुपए शुल्क देना होगा. वहीं एससी/एसटी/एक्स और सर्विसमैन महिला अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया को जाएगा. भर्ती के लिए परीक्षा ऑनलाइन होगी.
योग्यता
स्टाफ नर्सः नर्सिंग डिग्री/डिप्लोमा, चार्जमैनः संबंधित विषय में डिग्री व 2-5 वर्ष का कार्यानुभव, फार्मासिस्टः फार्मा में डिप्लोमा व दो साल का कार्यानुभव, कैमरामैनः प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा और 10 वर्ष मिलिट्री सर्वे में कैमरामैन के तौर पर काम करने अनुभव, अन्य पदों के लिए 10वीं और संबंधित विषय में डिप्लोमा / डिग्री.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन के लिए www.joinindiannavy.gov.in पर भर्ती संबंधित लिंक पर क्लिक करें. मांगी गई जानकारी व फीस भरें. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और फार्म जमा करें. प्रिंट आउट लेकर रखें.