कानून व्यवस्था
CRIME; केंद्रीय मंत्री का काफिला रोकने वाले 11 युवाओं पर एफआईआर दर्ज, खराब सड़क को लेकर रोकी थी काफिला
जुर्म

बिलासपुर, जिले के तखतपुर में तखतपुर में बीते गुरुवार को बिलासपुर-मुंगेली हाईवे पर मनियारी पुल के पास जर्जर सड़क के विरोध में युवाओं ने चक्का जाम कर दिया था । इसी रास्ते केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू का काफिला गुजरना था, इससे पहले युवा बीच सड़क पर बैठ गए और उन्होंने मंत्री का काफिला आगे बढ़ने नहीं दिया।
प्रदर्शनकारियों ने मंत्री के काफिले को वहीं पर रोक दिया। आधे घंटे तक जाम में फंसे रहने के बाद मंत्री के काफिले को बिलासपुर वापस लौटना पड़ा। मंत्री ने प्रदर्शनकारियों से कोई बातचीत नहीं की। मामलें में 14 लोगों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई। इनमें से दो नाबालिगों को थाने से छोड़ दिया गया, जबकि बाकी 12 को तहसील न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें हिदायत के साथ रिहा कर दिया गया।