ASSEMBLY; विधानसभा में अवैध घुसपैठियों के मुद्दे पर जमकर हंगामा,1000 सीटर डिपोर्ट सेंटर बनेगा
घुसपैठिये

रायपुर, छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र आगाज हो चुका है. आज सदन में सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही के दौरान भी जमकर हंगामा हुआ. आज की कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नकाल के साथ हुई. सत्र के दौरान जल जीवन मिशन और अवैध घुसपैठियों के मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ.
ध्यानाकर्षण में अजय चंद्राकर ने बांग्लादेशी, रोहिंग्या घुसपैठियों का मुद्दा उठाया, उन्होने कहा कि राज्य के कई जिलों में घुसपैठिए रह रहे हैं, लगातार इनकी जनसंख्या बढ़ रही है, अवैध दस्तावेज बनकाकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, सरकारी तंत्र भी घुसपैठियों का मदद कर रहा, और अवैध घुसपैठियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं. अजय चंद्राकर ने पूछा कि टीएस सिंहदेव ने पत्र लिखा था कि महामाया पहाड़ी पर कब्जा हो गया है. पश्चिम बंगाल तो बांग्लादेश बन ही गया है. समुचित करवाई हो रही तो ये आ कैसे गए. 4 राज्य पार कर रोहिंग्या, बांग्लादेशी आ कैसे गए?
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि सरकारी तंत्र अवैध प्रवासियों की जांच के लिए पुलिस जुटी है.राज्य में स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया है, इनके गतिविधियों के संबंध में जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर जारी किए गए हैं. एस सी एफ का गठन पहली बार हो रहा है. 19 अपराध दर्ज किए गए हैं.
अजय चंद्राकर ने पूछा- जिन लोगों की गिरफ्तारी कि किस नियम के तहत कार्रवाई की.
डिप्टी सीएम ने कहा- फोरेनर्स एक्ट के तहत गिरफ्तारी हुई है. आगे इन्हे होल्डिंग सेंटर बनाकर इसमें रखा जाएगा.
चंद्रकार ने पूछा- कितने डिपोर्ट सेंटर बना रहे और कहा भेजा जाएगा?
डिप्टी सीएम ने कहा- डिपोर्ट के लिए बी एस एफ बटालियन तक पहुंचाना होता है, पहले 1000 सीटर डिपोर्ट सेंटर बना रहे हैं.
विधायक धरम जीत सिंह ने पूछा- जो पकड़ाए हैं उन्हें संरक्षण देने वालों पर भी कर कार्रवाई हुई है क्या? रोहिंग्या की जानकारी भी बताइए, इन्हे संरक्षण देने दस्तावेज बनाने वाले अधिकारी पर क्या कार्रवाई होगी? डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा- जितने पकड़े गए हैं वो सारे बांग्लादेशी हैं डिपोर्ट की प्रक्रिया होगी रायपुर में कांग्रेस के पार्षद ने ही बांग्लादेशी के लिए अवैध दस्तावेज बनाए.
भूपेश बघेल ने डिपोर्ट करने पर पूछे सवाल
इस दौरान भूपेश बघेल ने पूछा- ‘सरकार बताए अब तक कितने घुसपैठियों को बाहर किया गया?चुनाव के समय BJP को रोहिंग्या, बांग्लादेशी याद आते हैं. राज्य सरकार ने डेढ़ साल में किसी को बाहर कर नहीं किया. सरकार को सभी रोहिंग्या, पाकिस्तानी, बांग्लादेशियों को बाहर करना चाहिए.’
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा- ‘होटल, चौक चौराहों, जोमेटो में संदिग्ध लोग दिख रहे हैं.’
परसिया विधायक उमेश पटेल ने कहा- ‘सिर्फ बांग्लादेशी नहीं, पाकिस्तानी भी रह रहे है, उनको भी बाहर किया जाना चाहिए.
बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा- ‘बेलतरा के तीन क्षेत्रों में धर्म विशेष के लोग अनैतिक काम में लिप्त हैं. बांग्लाभाषी लोग आदिवासी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. इनके दस्तावेज आज भी वेरिफिकेशन के लिए पेंडिंग हैं.
मंत्री विजय शर्मा ने कहा- ‘तीनो जगह पर कठोरता से जांच होगी. जय छत्तीसगढ़ अभियान में सभी विधायक शामिल हो.
विधायक राजेश मूणत ने कहा- ‘संजय नगर, टिकरापारा में जितने BSUP के मकान बने. बड़ी संख्या में बाहरी लोग आकर बसे है।उसके भीतर अभियान चलाया जाया. मंत्री विजय शर्मा ने कहा- ‘पुलिस के साथ जरूर अभियान चलाया जाएगा.’