NAXALITE; 21 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 13 पर 25 लाख 50 हजार रुपए का घोषित था इनाम

जगदलपुर, बस्तर में नक्सली संगठन को बड़ा झटका लगा है. लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर दंतेवाड़ा में 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 21 में से 13 नक्सलियों पर कुल 25 लाख 50 हजार का इनाम घोषित था. सभी आत्मसर्पित माओवादी अपने-अपने क्षेत्र में नक्सली बंद सप्ताह के दौरान रोड खोदना, पेड़ काटना, नक्सली बैनर, पोस्टर एवं पाम्प्लेट लगाने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं.

आत्मसमर्पण करने वालों में दंतेवाड़ा, नारायणपुर, सुकमा और बीजापुर जिले के सक्रिय माओवादी शामिल हैं। इनमें से कई लंबे समय से पुलिस और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने, सड़क निर्माण कार्यों में बाधा डालने और ग्रामीणों में दहशत फैलाने जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं। विशेष रूप से आत्मसमर्पण करने वाले 13 इनामी माओवादियों पर कुल ₹25 लाख 50 हजार का इनाम घोषित था। यह नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।