IGKV; कृषि विश्वविद्यालय में कृषि वैज्ञानिकों की भर्ती के लिए इंटरव्यू स्थगित, विवि. में हडकम्प

रायपुर, छत्तीसगढ़ के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में कृषि वैज्ञानिकों की भर्ती के लिए आज मंगलवार को होने वाले इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए हैं। बताया गया है कि राजभवन से मिले निर्देश के बाद इंटरव्यू स्थगित किया गया है। कुलपति डॉ गिरीशचंद्र चंदेल के भाई के निधन की वजह से स्थगित किए जाने की भी चर्चा है।
मिली जनाकारी के मुताबिक कतिपय गड़बड़ी की शिकायत पर राजभवन ने इंटरव्यू रोकने के आदेश दिए हैं। विश्वविद्यालय में लंबे समय बाद करीब 52 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू होने वाले थे। ऐन इंटव्यू के दिन ही स्थगित करने के फरमान से आवेदक निराश हो गए। बताया गया है कि बहर से परीक्षक भी यहां पहुच गये थे। बहरहाल अचानक इंटरव्यू स्थगित करने से विश्वविद्यालय में खलबली मच गई है।
बताया गया है कि विषय वस्तु विशेषज्ञ के 37 पद, प्रोग्राम सहायक के 7 पद एवं फॉर्म मैनेजर के आठ पद के लिए विज्ञापन निकाले गए थे। इसमें नियमित रिक्तता के 12 पद बैकलाक के 6 पद एवं खाद्य प्रौद्योगिकी कॉलेज के 6 पद शामिल है। यह भी बताया गया है कि इस बार चयन के लिए अतिरिक्त अंकों में वृद्धिकी गई है। इसके लिए पिछले साल हुई प्रबंध मंडल की बैठक में निर्णय भी हुआ था। करीब 10 अंक बढ़ा दिए गए हैं। इसको लेकर भी शिकायत किए जाने की खबर है।