ENGINEERS DAY; जयंती पर पाॅवर कंपनियों के मुख्यालय परिसर में डाॅ. विश्वेश्वरैया की प्रतिमा का अनावरण

0 डॉ. रोहित यादव बोले-अभियंता राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
रायपुर, राष्ट्रीय अभियंता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के डंगनिया मुख्यालय परिसर पर ऊर्जा सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्ष (जनरेशन एवं डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी) डॉ. रोहित यादव (आईएएस) द्वारा भारत रत्न सर इंजीनियर डाॅ. मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया की 165 वीं जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस अवसर पर प्रबंध निदेशक ट्रांसमिशन आर.के शुक्ला, प्रबंध निदेशक डिस्ट्रीब्यूशन श्री भीमसिंह कंवर एवं संचालक आर.ए पाठक उपस्थित थे। मंचस्थ अतिथियों का स्वागत फूल के पौधे एवं पुष्पगुच्छ के साथ किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. यादव ने सभी को राष्ट्रीय अभियंता दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि अभियंता राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के महत्वपूर्ण योगदानों को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अभियंता होने के कारण अनेक बुनियादी अधोसंरचनाओं का तो निर्माण किया ही, साथ में समाज निर्माण में भी महती भूमिका का निर्वाह किया । उनके बताये रास्ते पर चलते हुए सभी अभियंताओं को राष्ट्रनिर्माण में अपनी सहभागिता देनी चाहिए। पॉवर कंपनी के अभियंता बिजली उत्पादन एवं वितरण के माध्यम से छत्तीसगढ़ के घरों तक रोशनी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। आज के युग में बिजली की आवश्यकता प्रत्येक क्षेत्र में है। इस अवसर पर रवि चंद्राकर ने मोक्षगुण्डम विश्वेश्वरैया के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में पॉवर कंपनी के कार्यपालक निदेशक, मुख्य अभियंता एवं अन्य अभियंता उपस्थित थे।