SIR;प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने चुनाव आयोग को घेरा, मतदाता सूची पुनरीक्षण की सूचना विपक्षी दलों को क्यों नहीं दी गई?

रायपुर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण SIR का कार्य शुरू होने की खबरें आ रही है लेकिन राजनैतिक दलों को अभी तक इसकी सूचना नहीं दी गई है। नियमानुसार निर्वाचन आयोग इस प्रकार का कोई कार्यक्रम शुरू करता है तो सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रदेश और जिला कार्यालयों को इसकी सूचना देनी चाहिए।
दीपक बैज ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करके पूरे कार्यक्रम विचार विमर्श और सुझाव लेना चाहिए। निर्वाचन आयोग के पुनरीक्षण का आधार कौन सी मतदाता सूची होगी? विधानसभा की मतदाता सूची अथवा लोकसभा की मतदाता सूची या स्थानीय निकायों की मतदाता सूची। निर्वाचन आयोग को राजनैतिक दलों को बताना चाहिए कि उसने इस महत्वपूर्ण SIR कार्यक्रम के लिए किस मतदाता सूची को आधार बनाया है ।
आयोग बताए कब प्रदेश निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलों की मीटिंग बुला कर कब सूचना दिया है? कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम का विरोध नहीं करती लेकिन इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए। किसी भी नाम को हटाने या जोड़ने के पहले उसका ईमानदारी से परीक्षण होना चाहिए।
महतारी वंदन में महिलाओं का नाम काटने का षड़यंत्र किया जा रहा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पिछले तीन महिने से प्रदेश में महिलाओं को मिलने वाली महतारी वंदन की राशि 40 प्रतिशत महिलाओं को नहीं मिली है। यही नहीं सरकार महिलाओं का नाम भी काट रही है, जिन महिलाओं को पिछले 14 माह तक राशि मिलती रही है उनको अब अपात्र बताया जा रहा है। भाजपा सरकार महतारी वंदन में महिलाओं का नाम काटने का षड़यंत्र कर रही है। बस्तर के 4 जिलों में लगभग 4 हजार से अधिक महिलाओं के नाम काटे गये है। यही नहीं सरकार पूरे प्रदेश में महतारी वंदन के हितग्राहियों का फिर से सर्वे करवाने जा रही है ताकि अधिक से अधिक महिलाओं के नाम काटे जा सके।