रोजगार

BANK JOB: ग्रेजुएट्स के लिए बैंक में निकली ऑफिसर की नौकरी, 190 पदों पर होगी भर्ती

नईदिल्ली, बैंक जॉब चाहिए तो आपके लिए अच्छा मौका है। पंजाब एंड सिंध बैंक ने स्पेशिल्ट ऑफिसर भर्ती 2025 निकाली है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से क्रेडिट मैनेजर और एग्रीकल्चर मैनेजर पद पर 190 से ज्यादा रिक्तियां भरी जाएंगी। सरकारी की तैयारी कर रहे योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट https://punjabandsind.bank.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।

10 अक्टूबर तक भरे जाएंगे बैंक जॉब के फॉर्म

इस बैंक जाब की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हो चुकी है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 10 अक्टूबर 2025 तक फॉर्म भर सकते हैं। अगर आप ग्रेजुएट हैं और 35 साल तक उम्र ै तो बैंक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स


पद का नाम
स्केलSCSTOBCEWSURTotal
क्रेडिट मैनेजटरMMGS II1909351354130
एग्रीकल्चर मैनेजरMMGS II090416062560
कुल खाली पदों की संख्या2813511979190

शैक्षणिक योग्यता

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री होनी चाहिए। या भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सीए/सीएमए/सीएफए/एमबीए (वित्त) जैसी प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन है तो वे भी आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधिक क्षेत्र में कम से कम तीन साल कार्य अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा

01 सितंबर 2025 को योग्य उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 23 साल और अधिकतम 35 साल तक होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। एससी, एसटी को 5 साल, ओबीसी (नॉन-क्रीमिलेयर) 3 साल, दिव्यांग को 10 साल, 1984 दंगा प्रभावित और पूर्व कर्मचारी को ऊपरी आयु सीमा में 5-5 साल की छूट मिलेगी। यानी 45 वर्षीय दिव्यांग भी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि बैंक जाब का फॉर्म भरने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

बैंक भर्ती 2025 की जरूरी जानकारी

बैंक का नामपंजाब एंड सिंध बैंक
पद का नामक्रैडिट मैनेजर और एग्रीकल्चर मैनेजर
कुल रिक्तियां190
आवेदन की शुरुआत19 सितंबर 2025
आवेदन की आखिरी तारीख10 अक्टूबर 2025
योग्यताग्रेजुएशन डिग्री
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू और फाइल मेरिट लिस्ट
भर्ती नोटिफिकेशनपंजाब एंड सिंध बैंक स्पेशलिस्ट भर्ती 2025 नोटिफिकेशन pdf

कितनी मिलेगी सैलरी?

एमएमजीएस II में स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स का वेतनमान 64820-2340/1-67160-2680/10-93960 होगा। यानी शुरुआती बेसिक सैलरी 64,820 रुपये होगी और अधिकतम बेसिक सैलरी (12 इंक्रीमेंट के बाद) 93,960 रुपये मिलेगी। इसके अलावा डीए, एचआरए/लीज्ड आवास (यदि लागू हो, तो बैंक के निर्धारित मानदंडों के अनुसार वेतनमान और स्थान के अनुसार), शहर प्रतिपूरक भत्ता (सीसीए) समय-समय पर लागू नियमों के अनुसार और तैनाती के स्थान के आधार पर दिया जाएगा। चिकित्सा, एलटीसी, सेवांत लाभ और अन्य सुविधाएं नियमों के अनुसार मिलेंगी।

Related Articles

Back to top button