WELCOME;राष्ट्रपति से सम्मानित डॉ रत्ना नशीने का कृषि महाविद्यालय में बाजे-गाजे के साथ स्वागत

नारायणपुर, लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र केरलापाल नारायणपुर महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र की अधिष्ठाता डॉ रत्ना नशीने को राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए माई भारत राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार अवार्ड 2022 -23 के लिए महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया। इसी कडी में आज लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, केरलापाल, नारायणपुर के अध्यापकों, शिक्षकों एवं छात्र व छात्राओं द्वारा ग्राम बिंजली मैदान, शासकीय प्राथमिक शाला के सामने अधिष्ठाता डॉ. रत्ना श्यामकिशोर नशीने का बाजे-गाजे की साथ जोरदार स्वागत किया गया।
स्वागत में बिंजली एवं पालकी सरपंच श्रीमती गमिता कुमेटी एवं लक्ष्मण दुग्गा, ग्राम सचिव एवं शाला के छात्र-छात्राओं द्वारा अधिष्ठाता डॉ. नशीने का आतिशबाजी करते हुए ढोल नंगाड़े के साथ स्वागत किया गया। महाविद्यालय परिसर पर कृषि के छात्रों एवं एनएसएस इकाई ने नृत्य करते हुए उन्हें फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर आज एनएसएस इकाई द्वारा स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सरस्वती वंदन किया एवं भाषण गीत और नृत्य का कार्यक्रम रखा गया । कार्यक्रम में अधिष्ठाता डॉ. नशीने ने अपने NSS के कार्य एवं अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना में निस्वार्थ सेवा से कार्य करें, राष्ट्र सेवा भाव से जीकर देखे। उन्होंने कहा कि मैंने इसे जीकर देखा है। उन्होंने महाविद्यालय के छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए भविष्य में सराहनीय कार्य करने हेतु प्रेरित किया l कार्यक्रम में शिक्षक तथा महाविद्यालय के NSS यूनिट के प्रधानाध्यापक श्रीमती कृष्णा कश्यप, श्रीमती भारती दुग्गा, श्रीमती ज्योति देशमुख एवं देवसिंह बघेल समेत स्कूली छात्र भी शरीक हुए।