JOB; आईटीआई में 22 मेहमान प्रवक्ताओं की नियुक्ति होगी, आवेदन 16 दिसंबर तक

रायपुर, नोडल संस्था औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) सड्डू, रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा प्रशिक्षण सत्र 2025-26 हेतु रायपुर जिले की विभिन्न शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में संचालित व्यवसायों और विषयों के प्रशिक्षण कार्य को पूर्ण कराने के लिए मेहमान प्रवक्ताओं (Guest Lecturers) के 22 पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी 16 दिसंबर 2025, शाम 5:30 बजे तक केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा ही जमा कर सकते हैं।
आवेदक अपना आवेदन पत्र 16 दिसंबर 2025 तक शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, विधानसभा रोड, एम.जी.एम.आई. हॉस्पिटल के सामने, सड्डू, रायपुर (छत्तीसगढ़), पिन 492014 के पते पर भेज सकते हैं।आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी raipur.gov.in पर उपलब्ध है।
रायपुर जिले की शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में कुल 22 मेहमान प्रवक्ताओं की नियुक्ति की जाएगी। आईटीआई सड्डू, रायपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (हिन्दी), आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैन और इंटीरियर डिज़ाइन एंड डेकोरेशन में 1-1 पद उपलब्ध हैं। इसी प्रकार, आईटीआई हीरापुर में स्मार्टफोन टेक्नीशियन कम ऐप टेस्टर (6 माह) के 2 पद, मैकेनिक कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक एप्लायंसेज़ के 2 पद, वर्कशॉप कैलकुलेशन एवं इंजीनियरिंग ड्राइंग के 2 पद, सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) का 1 पद तथा आई ओ टी टेक्नीशियन (स्मार्ट हेल्थकेयर) का 1 पद शामिल हैं।
आईटीआई माना कैंप, रायपुर में इलेक्ट्रिशियन के 2 पद, मैकेनिक डीज़ल, वेल्डर, मैकेनिक ट्रैक्टर, स्टेनोग्राफर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (अंग्रेज़ी) तथा मैकेनिक ऑटो बॉडी पेंटिंग के 1-1 पद उपलब्ध हैं। इसके अलावा, आईटीआई बंगोली और आईटीआई तोरला में कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट (COPA) के लिए 1-1 पद तथा आईटीआई आरंग में फिटर के 1 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आईटीआई सड्डू रायपुर के प्राचार्य ने बताया कि आवेदन केवल निर्धारित माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे तथा निर्धारित तिथि 16 दिसंबर एवं समय के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।




