राज्यशासन

POLICE;आरक्षक भर्ती मामले में गृह मंत्री विजय शर्मा सुनेंगे अभ्यर्थियों की शिकायत,पीएचक्यू में होगी सुनवाई

रायपुर, छत्तीसगढ़ में पुलिस आरक्षक भर्ती पर उठे रहे सवालों का गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ भर्ती प्रमुख एडीजी एसआरपी कल्लूरी ने जवाब दिया है. प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बताते हुए अभ्यर्थियों की शिकायतों की सुनवाई के लिए तारीख भी तय की गई है.

जानकारी के अनुसार, एडीजी एसआरपी कल्लूरी जहां 19–20 दिसंबर को PHQ में अभ्यर्थियों की शिकायत सुनेंगे, वहीं गृह मंत्री विजय शर्मा 20 दिसंबर को सुनवाई करेंगे. समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक का तय किया गया है.

आरक्षक भर्ती में पूरी पारदर्शिता के लिए QR कोड जारी किया गया है, जिसके जरिए सभी अभ्यर्थियों के नंबर देखे जा सकते हैं. वहीं सुनवाई के लिए रायपुर नहीं आ आने वाले अभ्यर्थी जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से ऑनलाइन जुड़ सकेंगे.

बता दें कि आरक्षक के प्रदेश में 6000 पदों के लिए 7 लाख आवेदन आए हैं. पूरी प्रक्रिया संपन्न करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी किया गया है. सभी जिलों के लिए अलग-अलग मेरिट लिस्ट जारी किया गया है, जिसे QR कोड के जरिए देखा जा सकता है.

Related Articles

Back to top button