POLITICS; निकाय चुनाव की तैयारी के साथ ‘आप’ ने की सांगठनिक गतिविधियों की समीक्षा

0 प्रदेश प्रभारी डां संदीप पाठक व सह प्रभारी अहलावत तीन दिवसीय छग प्रवास पर- नवीन कार्यालय का उद्घाटन
रायपुर, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव व राज्यसभा सांसद डॉ संदीप पाठक एवं मुकेश अहलावत सह प्रभारी तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रायपुर पहुंचे। वे राजधानी में सुसज्जित नवीन प्रांतीय कार्यालय का उदधाटन किया। इस दौरान वे प्रदेश संगठन की गतिविधियों की समीक्षा कर एवं संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर समुचित मार्गदर्शन किया।
प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम जायसवाल एवं आप नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि दोनों नेताओं का यह महत्वपूर्ण दौरा है। इस दौरान वे केनाल रोड स्थित पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन कर व छत्तीसगढ़ के हित में जमीनी लड़ाई लड़़ने वाले सामाजिक संगठन के महत्वपूर्ण लोगो से भेंट कर संकल्प लिया। हाल ही में पार्टी का संगठन विस्तार हुआ है, जिसमें नए पदाधिकारियों की नियुक्तियां हुई है उन सभी पदाधिकारी को दोनों नेता पार्टी संगठन और कार्य के लिए दिशा निर्देश दिया। नेता द्वय ने आगे बताया है कि प्रदेश के सहप्रभारी मुकेश अहलावत, दुर्ग व राजनांदगांव लोकसभा के पदाधिकारियों से संगठन की समीक्षा कर होने वाले निकाय चुनाव की तैयारी हेतु महत्वपूर्ण बैठक लेंगे। दोनों नेता 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों का दौरा करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष गोपाल साहू, महासचिव व मिडिया प्रमुख सूरज उपाध्याय, वदूद आलम, देव लाल नरेटी,भानू प्रकाश चन्द्रा, प्रियंका शुक्ला, नन्दन कुमार सिंह, दुर्गा झा, मिहिर कुर्मी, मिथिलेश बघेल,परमानंद जांगड़े, अजीम खान, इमरान खान यूथ विंग अध्यक्ष, शिव शर्मा नवनीत नंदे,पुनारद निषाद,सागर क्षीरसागर, नरेंद्र ठाकुर, कलावती मार्को, सहित प्रदेश व जिला पदाधिकारी कार्यालय उद्घाटन में शामिल थे।



