HC; हाईकोर्ट में सरकार की पैरवी के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता और शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति

रायपुर,राज्य सरकार ने बिलासपुर हाईकोर्ट में अतिरिक्त महाधिवक्ता, उप महाधिवक्ता, उप शासकीय और शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति की है। ये सभी शासन की ओर से हाईकोर्ट में पैरवी करेंगे। इसके अलावा पूर्व में कार्यरत अधिवक्ताओं की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
अतिरिक्त महाधिवक्ता के पद पर छह वरिष्ठ अधिवक्ताओं की नियुक्ति की गई है, जिनमें प्रवीण दास, आशीष शुक्ला, यशवंत ठाकुर, राजकुमार गुप्ता, गैरी मुखोपाध्याय और शशांक ठाकुर शामिल हैं। वहीं उप महाधिवक्ता के रूप में संजीव पांडेय, विनय पांडेय, धर्मेश श्रीवास्तव, आनंद दादरिया, डॉ. सौरभ कुमार पांडे, प्रसून कुमार भदुरी, दिलमन रति मिन्ज और सुमित सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इन्हें मिली शासकीय अधिवक्ता और उप शासकीय अधिवक्ता की जिम्मेदारी
बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं को शासकीय अधिवक्ता एवं उप शासकीय अधिवक्ता के पदों पर नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों में संतोष कुमार सोनी, अनिल कुमार पांडेय, विनोद कुमार टेकाम, जितेंद्र श्रीवास्तव, विवेक कुमार वर्मा, सुनीता मणिकपुरी, अखिलेश कुमार, केशव प्रसाद गुप्ता, राहुल तमस्कार, संघर्ष पांडेय, अविनाश सिंह, सुयशधर बड़गैया, सब्यसाची चौबे, शैलजा शुक्ला, सुप्रिया उपासने, शलीन सिंह बघेल, प्रियंक राठी सहित कई नाम शामिल हैं। वहीं उप शासकीय अधिवक्ता के रूप में रामनारायण साहू, आनंद गुप्ता, अतानू घोष, रोहित सवा सिंह, कृष्णा गोपाल यादव, ऋषि राज पीथावा, अनिश तिवारी, सौम्या राय, नितांश कुमार जायसवाल, शोभित मिश्रा, अमित बक्सी, अनुराधा जैन, कवलजीत सिंह सैनी, अनुजा शर्मा, अनुषा नाइक, दीक्षा गौराहा, घनश्याम कश्यप और वैशाली माहिलांग को नियुक्त किया गया है।






