CRIME; बीजेपी नेता ने 5 लोगों को कार से कुचला, 2 की मौत, गुस्साए लोगों ने जमकर पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

भोपाल, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में बीजेपी नेता ने कार से पांच लोगों को कुचला दिया। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बीजेपी नेता दीपेंद्र भदोरिया की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल घटना पोरसा थाना इलाके के जौटाई रोड की है, जहां घर के बाहर आग ताप रहे 5 लोगों को बीजेपी नेता दीपेंद्र भदोरिया अपनी कार से कुचल दिया। इस हादसे में घायल 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से 2 लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए ग्वालियर रेफर किया था। ग्वालियर अस्पताल में रामदत्त राठौर और अर्णव लक्षकार ने उपचार के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया।
एक ही परिवार के सभी घायल
इस हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए हैं। इनमें तीन लोग एक ही परिवार के हैं, जबकि एक 11 साल का बच्चा भी शामिल है। घायलों की पहचान रामदत्त राठौर (65), गिर्राज राठौर (22), कमलेश राठौर (50), अभिषेक तोमर (23) और 11 वर्षीय अन्नू/अर्नव लक्षकार के रूप में हुई है।
आरोपी बीजेपी नगर मंडल का पूर्व उपाध्यक्ष
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर विरोध जताया। मृतकों के परिजनों का आरोप है कि आरोपी को पुलिस के सुपुर्द करने के बाद उसे थाने से भगा दिया। आरोपी बीजेपी नगर मंडल का पूर्व उपाध्यक्ष है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है।
पुलिस हिरासत से फरार, भड़का लोगों का गुस्सा
घटना ने तब नया मोड़ ले लिया, जब पुलिस हिरासत में लिया गया आरोपी कुछ ही देर बाद फरार हो गया। यह खबर फैलते ही इलाके में आक्रोश फैल गया। नाराज लोगों ने हाईवे पर करीब 20 मिनट तक जाम लगा दिया और पुलिस पर आरोपी को भगाने के आरोप लगाए। एक घायल युवक ने तो इलाज कराने से भी इनकार कर दिया और कहा कि पहले आरोपी को पकड़ा जाए।



