NEW YEAR; जय जगन्नाथ….नए साल पर जगन्नाथ मंदिर में दर्शन करने लंबी कतार, राजधानी में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

रायपुर, नए साल 2026 का आगाज राजधानी रायपुर में भक्ति और उत्साह के साथ हुआ है। साल के पहले दिन भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए राजधानी के प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा. आलम यह है कि मंदिरों के मुख्य द्वार से लेकर सड़कों तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई है. जगन्नाथ मंदिर में कड़ाके की ठंड के बावजूद भक्तों के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आ रही है.
सुबह से लगी श्रद्धालुओं की लाइन
गायत्री नगर स्थित जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालु सुबह के 6 बजे से ही कतारों में लग गए थे. मंदिर प्रबंधन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. महिलाएं और पुरुष अनुशासित होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. भक्तों का मानना है कि साल की शुरुआत भगवान जगन्नाथ के दर्शन से करने से पूरा साल मंगलमय और सुखद बीतता है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
सीसीटीवी कैमरों से पूरी भीड़ पर नजर रखी जा रही है. मंदिर के आसपास वाहनों के प्रवेश को वर्जित कर दिया गया है, ताकि पैदल चलने वाले भक्तों को परेशानी न हो. मंदिर के ट्रस्टी विधायक पुरंदर मिश्रा स्वयं व्यवस्था की निगरानी कर रहे है।
पूरे शहर में उत्सव का माहौल
जगन्नाथ मंदिर के अलावा शहर के अन्य धार्मिक स्थलों जैसे राम मंदिरव्हीआईपी रोड , महामाया मंदिर पुरानी बस्ती, इस्कॉन मंदिर और मंडी रोड स्थितराम जानकी मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. लोग अपने परिवार और बच्चों के साथ दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. दर्शन के बाद लोग पार्क और पिकनिक स्पॉट का रुख कर रहे हैं, जिससे पूरे शहर में उत्सव जैसा माहौल बना हुआ है.




