CYBER; संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज से सावधान रहें, तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं

0 लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय, नारायणपुर में साइबर क्राइम जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला
नारायणपुर, लिंगो मुदियाल कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, केरलापाल, नारायणपुर में पुलिस प्रशासन के सहयोग से एक दिवसीय साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रत्ना नशीने के मार्गदर्शन में हुआ, जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक बनाना एवं डिजिटल सुरक्षा के प्रति सतर्क करना है।
कार्यशाला के मुख्य अतिथि शिव कुमार साहू, सब इंस्पेक्टर एवं थाना प्रभारी भरण्डा एवं विशेष अतिथियों के रूप में कमलेश साहू (साइबर प्रभारी), कु. रीना बघेल (विविध सलाहकार), कुजुर (प्रधान आरक्षक, थाना भरण्डा), कन्हैया दुग्गा एवं कु. प्रतिमा कतलाम की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को साइबर अपराध के प्रकार, ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट, फर्जी कॉल, ओटीपी फ्रॉड, नेट बैंकिंग एवं यूपीआई से होने वाली धोखाधड़ी सहित सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (POCSO Act) की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही महिला सुरक्षा, आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस सहायता प्राप्त करने के तरीके एवं कानून से जुड़े महत्वपूर्ण प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला गया।
पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान डिजिटल युग में थोड़ी सी लापरवाही गंभीर साइबर अपराध का कारण बन सकती है, इसलिए सतर्कता, जागरूकता एवं जिम्मेदार डिजिटल व्यवहार अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या मैसेज से सावधान रहें और तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।
कार्यशाला के अंतर्गत संवादात्मक सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने साइबर अपराध से जुड़े अपने प्रश्न खुलकर पूछे। अधिकारियों ने सभी जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए व्यावहारिक सुरक्षा उपाय बताया, जिससे छात्र दैनिक जीवन में स्वयं को सुरक्षित रख सकें।
इस अवसर पर महाविद्यालय के सह-प्राध्यापक डॉ. देवेंद्र कुर्रे ने पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार की साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशालाएं विद्यार्थियों को न केवल सुरक्षित बनाती हैं, बल्कि उन्हें जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बनने की दिशा में भी प्रेरित करती हैं। कार्यशाला में महाविद्यालय के सह-प्राध्यापक डॉ. नवीन मरकाम, डॉ. देवेंद्र कर्रे, डॉ. मदन लाल कुर्रे, डॉ. सविता आदित्य, डॉ. विवेक विश्वकर्मा एवं श्री राज सेंगर सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।



