वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से; कब और कहां होगा भारत-पाक महामुकाबला
नईदिल्ली, इस साल के आखिरी में भारत में होने वाले क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI WC 2023) का शेड्यूल लगभग फाइनल हो चुका है। किसी भी समय इसे जारी किया जा सकता है।
सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की हो रही है कि भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच कहां होगा। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
हालांकि पाकिस्तान को अहमदाबाद में मैच खेलने पर आपत्ति की खबरें भी आ रही है। ऐसे में चेन्नई का नाम भी चल रहा है।
कार्यक्रम कब जारी होगा
BCCI द्वारा शुरुआती ड्राफ्ट कार्यक्रम के अनुसार, विश्व कप की शुरुआत पांच अक्टूबर को पिछली बार की फाइनलिस्ट इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले से होगी। उद्घाटन मैच भी अहमदाबाद में खेला जाएगा। भारत अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई में आठ अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध करेगा।
ड्राफ्ट कार्यक्रम को आईसीसी के साथ साझा किया है, जिस पर विश्व कप में हिस्सा लेने वाले देशों से फीडबैक लिया जाएगा। इसके बाद ही अगले सप्ताह तक अंतिम कार्यक्रम जारी किया जाएगा। ड्राफ्ट में सेमीफाइनल के स्थल की जानकारी नहीं दी गई है।
सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को खेले जा सकते हैं। फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। सूत्रों के अनुसार, भारत अपने सभी लीग मैच नौ स्थल पर खेलेगा। पाकिस्तान पांच स्थल पर अपने लीग चरण के मुकाबले खेलेगा। इसके अनुसार, अहमदाबाद के अलावा पाकिस्तानी टीम हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता में अपने मैच खेलेगी।
Team India का संभावित कार्यक्रम
- 8 अक्टूबर, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चेन्नई
- 11 अक्टूबर, भारत बनाम अफगानिस्तान, दिल्ली
- 15 अक्टूबर, भारत बनाम पाकिस्तान, अहमदाबाद
- 19 अक्टूबर, भारत बनाम बांग्लादेश, पुणे
- 22 अक्टूबर, भारत बनाम न्यूजीलैंड, धर्मशाला
- 29 अक्टूबर, भारत बनाम इंग्लैंड, लखनऊ
- 2 नवंबर, भारत बनाम क्वालीफायर, मुंबई
- 5 नवंबर, भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, कोलकाता
- 11 नवंबर, भारत बनाम क्वालीफायर, बेंगलुरु