विधायक प्रतिनिधि बताकर धौंस दिखाने वाले को SI ने जड़ा तमाचा; विधायक को जाना पड़ा थाना
रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक बार के आधी रात तक खुले रहने पर पहुंची पुलिस और एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई। इस बीच खुद को सरगुजा के आदिवासी विधायक का प्रतिनिधि बताने वाला युवक धौंस दिखाने लगा। तब एक एसआई ने उसे थप्पड़ जड दिया. इसके बाद बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता तेलीबांधा थाना पहुंचकर हंगामा मचाने लगे। पुलिस अफसरों की समझाइश और खुद विधायक के थाने पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। हालांकि किसी भी पक्ष से थाने में शिकायत नहीं की गई है।
दरअसल, पूरा मामला तेलीबांधा क्षेत्र के वीआईपी रोड का है। यहां एक बार शनिवार रात करीब 12 बजे के बाद भी खुला हुआ था, तब पुलिस की पैट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के जवानों ने बार मैनेजर से बार बंद नहीं कराने का कारण पूछा, तब उसने बताया कि अंदर कुछ लड़के शराब पी रहे हैं और वे जाने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसे में पुलिस की टीम बार के अंदर पहुंची और युवकों को जल्दी जाने की बात कहने लगे। इस पर युवकों ने बताया कि वे एनएसयूआई कार्यकर्ता हैं। इसी दौरान पुलिसकर्मियों और युवकों के बीच कहासुनी हो गई। इसी बीच एक युवक सामने आया और कहने लगा कि वह सरगुजा के वरिष्ठ आदिवासी विधायक का प्रतिनिधि है। वह पुलिसकर्मियों पर रौब झाड़ने लगा। पुलिसकर्मियों की समझाइश देने पर भी वह हुज्जतबाजी करने लगा, तब एक एसआई ने उसे थप्पड़ मार दिया।
बताया जा रहा है कि आधी रात को बड़ी संख्या में एनएसयूआई के कार्यकर्ता तेलीबांधा थाने पहुंच गए।वहां एक बार फिर से विवाद होने लगा। पुलिस अफसर भी थाने पहुंच गए। वे समझाइश देते रहे। कार्यकर्ता एसआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। अंतत: आधी रात एमएलए काे भी थाने जाना पड़ा, जहां उन्होंने सभी को शांत कराया।
बार में मारपीट से पुलिस का इंकार
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर तेलीबांधा पुलिस थाना प्रभारी से संपर्क करने पर उन्होंने बार में किसी के साथ मारपीट या बदसलूकी करने की बात से साफ इनकार किया।उनका कहना था कि वीआईपी रोड पर देर रात कुछ लोगों की जमावड़ा होने की वजह से याताॉात जाम होने की सूचना मिलने पर मौके पर पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची थी।सड़क जाम करने वालों को थाने बुलाया गया तो उन लोगों ने अपने साथियों को थाने बुला लिया। थाने के बाहर छात्र नेताओं के धरने पर बैठने की बात से उन्होंने इनकार किया है।