Business

8 ट्रेनों को फिर किया कैंसिल; बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में चार व पांच अगस्त को होगा तीसरी लाइन का काम

रायपुर, छत्तीसगढ़ में ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की दिक्कतें कम नहीं हो रही है। रेलवे ने विकास कार्य के बहाने एक बार फिर से आठ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। चार व पांच अगस्त को बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन में इलेक्ट्रॉनिक इंटरलोकिंग का काम होगा, जिसके कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के बजाए रेलवे ने खेद जताया है।

दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में इंफ्रास्टक्चर डवलपमेंट का काम चल रहा है, जिसके कारण यात्री ट्रेनों को आए दिन कैंसिल करने का दौर चल रहा है। एक तरफ रेल यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी की समस्या से परेशान हैं। वहीं, ट्रेनों को रद्द करने से उनकी दिक्कतें और बढ़ गई है।

18 घंटे चलेगा काम, इसलिए रद्द की गई गाड़ियां
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर स्थित बिलासपुर-नागपुर सेक्शन में तीसरी लाइन काम चल रहा है, जो अब अंतिम दौर पर है, जिसके लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग का काम होना बाकी है। यह कार्य चार अगस्त की सुबह 9 बजे से पांच अगस्त को दोपहर तीन बजे तक 18 घंटे चलेगा, जिसके कारण इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है।

रद्द होने वाली गाड़ियां

  • 4 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08707 रायपुर-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 4 अगस्त को दुर्ग से चलने वाली 08708 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 4 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08709 रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 5 अगस्त को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08710 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 4 अगस्त को रायपुर से चलने वाली 08729 रायपुर -डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 5 अगस्त को डोंगरगढ़ से चलने वाली 08730 डोंगरगढ़- रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 4 अगस्त को अंतागढ़ से चलने वाली 08815/08816 अंतागढ़-रायपुर-अंतागढ़ डेमू स्पेशल रायपुर एवं दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button