छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 14 ट्रेनें रद्द; रेलवे ने यात्रियों के लिए नहीं की वैकल्पिक व्यवस्था
रायपुर , रेलवे ने छत्तीसगढ़ से चलने वाली 14 ट्रेनों को फिर से रद कर दिया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रैक रखरखाव और सुरक्षा कारणों के चलते इन ट्रेनों को रद किया गया है। इस काम के चलते छह से 10 अगस्त तक बिलासपुर-रायगढ़ के साथ ही कोरबा, रायपुर और गोंदिया (महाराष्ट्र) तक चलने वाली ट्रेनें नहीं चलेंगी। रेल प्रशासन ने इससे यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद तो जताया है। लेकिन कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है। रेलवे प्रशासन की ओर से बताया गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन, समय की पाबंदी और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार करने के 14 लोकल और पैसेंजर ट्रेनों को रद किया गया है।
छह से दस अगस्त तक ये ट्रेनें रद
छह से नौ अगस्त तक बिलासपुर एवं रायगढ़ से चलने वाली 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
छह से नौ अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी। सात से 10 अगस्त तक गेवरा रोड चलने वाली 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
छह से नौ अगस्त तक रायपुर एवं दुर्ग चलने वाली 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
छह से नौ अगस्त तक रायपुर चलने वाली 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
सात से 10 अगस्त तक डोगरगढ़ चलने वाली 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
छह से नौ अगस्त तक गोंदिया एवं कटंगी चलने वाली 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
छह से नौ अगस्त तक गोंदिया चलने वाली 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
सात से 10 अगस्त तक कटंगी चलने वाली 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
छह से नौ अगस्त तक बिलासपुर एवं शहडोल चलने वाली 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
छह से नौ अगस्त तक इतवारी एवं बालाघाट चलने वाली 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया एवं बालाघाट के बीच रद रहेगी।
चार से 27 अगस्त तक 25 दिन के लिए रद है छह ट्रेनें
इससे पहले पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के रीवा स्टेशन में नई लाइन कमीशनिंग, प्लेटफार्म लाइन और पिट लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाएगा।यह काम तीन अगस्त से शुरू किया जा चुका है और 25 अगस्त तक चलेगा, जिसके के कारण रेलवे ने इस रूट की छह ट्रेनों को 23 दिनों के लिए रद कर दिया है।
रद होने वाली गाड़ियां
– 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरिमिरी एक्सप्रेस रद रहेगी।
– 6 से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11752 चिरिमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद रहेगी।
– 2 अगस्त से 24 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद रहेगी।
– तीन अगस्त से 25 अगस्त तक गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
– 12 अगस्त से 26 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
– 13 अगस्त से 27 अगस्त तक गाड़ी संख्या 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।
चार ट्रेनें तीन से पांच अगस्त तक रद
इससे पहले तीन से पांच अगस्त (शनिवार) तक 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल के साथ ही 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू स्पेशल और 08745 गेवरा रोड- रायपुर मेमू स्पेशल को रद किया था, जिसे आगे बढ़ाते हुए अब 10 अगस्त तक रद कर दिया गया है।