गोड्डा के कारोबारी अमर टेकरीवाल के आवास पर ED की रेड; 32 ठिकानों पर जारी है सर्चिंग
रांची, झारखंड में जमीन और शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम ने बुधवार की सुबह गोड्डा के कारोबारी अमर टेकरीवाल के आवास पर छापेमारी शुरू की है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ईडी की टीम सूबे के चार शहरों में 32 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी शुरू की है। इसमें रांची, धनबाद, दुमका, देवघर के साथ-साथ गोड्डा भी शामिल है।
गोड्डा में अमर टेकरीवाल के कारोबारी रिश्ते शराब माफिया योगेंद्र तिवारी से रहे हैं। वहीं जमीन घोटाले में भी ईडी की टीम ने यहां टेकरीवाल पर दबिश दी है। शराब घोटाले में ईडी की ओर से योगेंद्र तिवारी के सहयोगी होने के कारण टेकरीवाल के ठिकाने पर छापेमारी की जा रही है। हालांकि, ईडी की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है।
8 से दस अधिकारी हैं शामिल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अमर टेकरीवाल के घर छापेमारी में ईडी के आठ से दस अधिकारी शामिल हैं, वहीं बड़ी संख्या में सीआरपीएफ जवानों को भी सुरक्षा में लगाया गया है। स्थानीय पुलिस को भी वहां अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
टेकरीवाल के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार ईडी अधिकारियों की टीम मंगलवार की रात ही गोड्डा पहुंच गई थी। बुधवार की सुबह सात बजे से टीम ने टेकरीवाल के गोड्डा मुफस्सिल थाना के निकट स्थित आवास पर छापेमारी शुरू की। इस दौरान टेकरीवाल के परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल बंद करा दिया गया। अमर टेकरीवाल से ईडी के अधिकारी उनके घर में ही पूछताछ कर रहे हैं। टेकरीवाल पर मनी लाउंड्रिंग का भी आरोप है, जिसकी ईडी जांच कर रही है।
मीडिया से भी अधिकारियों ने नहीं की बात
बुधवार की शाम तक टेकरीवाल के घर पर ईडी की छापेमारी जारी थी। अंदर किसी को प्रवेश की इजाजत नहीं थी। मीडिया के साथियों को भी गेट पर ही रोक दिया जा रहा था। ईडी के अधिकारियों ने मीडिया से बात करने से भी इंकार कर दिया।
बता दें कि छत्तीसगढ़ शराब कंसलटेंट, सप्लायरों और झारखंड के उत्पाद विभाग ने झारखंड के सरकारी राजस्व को 450 करोड़ रुपए से अधिक का उत्पाद राजस्व का घाटा कराया है। झारखंड में नई शराब नीति के सलाहकार अरुण पति त्रिपाठी को इसका सरगना बताया जा रहा है। त्रिपाठी के माध्यम से ही योगेंद्र तिवारी ने यहां शराब घोटाले को अंजाम दिया है। उनपर अवैध तरीके से होलोग्राम छापने का आरोप भी है।
MLA प्रदीप यादव के आवास पर भी छापेमारी
ईडी की ओर से गोड्डा में पहली बार बीते 30 मई को पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव के गोड्डा स्थित आवास पर छापेमारी की थी। वहीं ईडी ने तब विधायक के सहयोगी देवेंद्र पंडित, पीएचइडी के ठेकेदार श्यामाकांत यादव और राजस्व कर्मचारी मनोज अकेला के आवास पर भी दबिश दी थी। छापेमारी के बाद कई बार ईडी के अधिकारियों ने रांची बुलाकर विधायक और उनके सहयोगियों से पूछताछ की लेकिन जांच में अब तक कुछ भी सामने नहीं आया है।
नवंबर 2022 में किया था आयकर सर्वे
यही नहीं उससे पहले चार नवंबर 2022 को धनबाद आयकर की टीम ने विधायक प्रदीप यादव, उनके निजी सहयोगी देवेंद्र पंडित और ठेकेदारी श्यामाकांत यादव के ठिकानों पर आयकर सर्वे किया था। उक्त आयकर सर्वे के बाद से भी ईडी की छापेमारी की बात कही जा रही थी। इसको लेकर गोड्डा सांसद की ओर से कई बार ट्वीट भी किया गया।