राजजधानी समेत बिलासपुर, कोरबा, कोरिया, मुंगेली जिले में गिरा पानी
रायपुर, छत्तीसगढ़ में मानसून फिर से एक्टिव हो गया है। रायपुर में बुधवार देर रात शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। बिलासपुर, कोरबा, कोरिया, मुंगेली समेत कई और जिलों में भी पानी गिरा है। आज भी मौसम विभाग ने हल्की से मध्यम बारिश बारिश की संभावना जताई है।
प्रदेश में 1 जून से 6 सितंबर तक 793.5 मिलीलीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 20 फीसदी कम है। कई जिलों में आज भी बारिश होगी और वर्षा की स्थिति में सुधार होने की संभावना है। विभाग की माने तो कल से मानसून एक्टिविटी कम होगी। बादल छटेंगे और फिर से तापमान बढ़ेगा। मानसून द्रोणिका बीकानेर, गुना, मंडल, रायपुर, कलिंगपटनम और उसके बाद दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी तक 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक फैली है। एक साइक्लोन सर्कुलेशन ओडिशा और उसके आसपास 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक फैला हुआ है। प्रदेश में आज कई जगहों में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
पाटन, अंतागढ़ – 6 सेंटीमीटर, कांकेर – 5 सेंटीमीटर, गुंडरदेही, घरघोड़ा, ओडगी, कुआकडा, दुर्गकदल – 4 सेंटीमीटर, भानुप्रतापपुर, जनकपुर, खड़गवा, प्रेमनगर, मानपुर, अंबिकापुर, बकावंड, कोंडागांव, मरवाही, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोटा, लोरमी, डोंगरगांव, गुरूर – 3 सेंटीमीटर। पौड़ी उपरोरा, नारायणपुर मोहला करतला, रायगढ़, लैलूंगा, छिंदगढ़, सारंगढ़, कुरूद, पखांजूर, कटेकल्याण, भैरमगढ़, कवर्धा, पुसौर, वांड्रफनगर, पेंड्रा, खरसिया केशकाल, बैकुंठपुर, धमतरी, चांपा, ढाभरा, मनेंद्रगढ़, कसडोल – 2 सेंटीमीटर और कुछ जगहों पर इससे कम बारिश रिकॉर्ड की गई है।