रेल यात्रियों की बढ़ी मुसीबत; 12 एक्सप्रेस के बाद आज से 16 लोकल ट्रेनें भी रद्द
रायपुर, रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में अंधोसंरचना के चल रहे काम की वजह से शुक्रवार को जहां दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 12 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद कर दिया गया था, वहीं शनिवार को सुरक्षा और ट्रैक के रख-रखाव के काम के चलते 16 लोकल ट्रेनों को अचानक से रद करने की घोषणा से यात्रियों पर दोहरी मार पड़ी है।
मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों के रद होने का असर दिल्ली, जम्मू कश्मीर, पंजाब राज्य की ओर जाने वाले यात्रियों पर पड़ा है। इन ट्रेनों में सबसे अधिक यात्री सफर करते हैं। संपर्क क्रांति, गोंडवाना, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस कई दिनों तक नहीं चलेगी। इससे यात्रियों के सामने अब हवाई जहाज के अलावा दूसरा और कोई विकल्प नहीं बचा है। इन ट्रेनों के रद होने से हजारों यात्रियों का कंफर्म टिकट भी रद हो जाएगा।
इधर, रेलवे प्रशासन ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न सेक्शनों में गतिशीलता के उन्नयन और चल रहे विभिन्न सुरक्षा संबंधी रखरखाव कार्यों में सुधार और ट्रैक रखरखाव के काम के चलते रविवार से आगामी दस दिनों तक लोकल ट्रेनों को रद करने की घोषणा की है। इससे रायपुर से गेवरा रोड, बिलासपुर से शहडोल, रायपुर से डोंगरगढ़, रायपुर से दुर्ग, बालाघाट, गोंदिया, कंटगी, गोंदिया, वड़सा, वड़सा से चांदा फोर्ट,डोगरगढ़ से गोंदिया और रायपुर से गोंदिया जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।
ये दस ट्रेनें आज से रद्द
17 से 25 सितंबर तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08746 रायपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
17 से 25 सितंबर तक बिलासपुर एवं शहडोल से चलने वाली ट्रेन नंबर 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
17 से 25 सितंबर तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08729 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
17 से 25 सितंबर तक रायपुर एवं दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 08701/08702 रायपुर-दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
17 से 25 सितंबर तक इतवारी एवं बालाघाट से चलने वाली ट्रेन नंबर 08714/08715 इतवारी-बालाघाट-इतवारी मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
17 से 25 सितंबर तक गोंदिया एवं कटंगी से चलने वाली ट्रेन नंबर 07805/07806 गोंदिया-कटंगी-गोंदिया डेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
17 से 25 सितंबर तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 07809 गोंदिया-कटंगी पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
17 से 25 सितंबर तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 08806 गोंदिया-वड़सा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
17 से 25 सितंबर तक रायपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 08721 रायपुर-डोगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
17 से 25 सितंबर तक डोगरगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08723 डोगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
ये छह ट्रेनें कल से रहेगी रद
18 से 26 सितंबर तक गेवरा रोड से चलने वाली ट्रेन नंबर 08745 गेवरा रोड-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
18 से 26 सितंबर तक डोगरगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 08730 डोगरगढ़-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
18 से 26 सितंबर तक कटंगी से चलने वाली ट्रेन नंबर 07810 कटंगी-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
18 से 26 सितंबर तक वड़सा से चलने वाली ट्रेन नंबर 08808 वड़सा-चांदा फोर्ट मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
18 से 26 सितंबर तक चांदा फोर्ट से चलने वाली ट्रेन नंबर 08805 चांदा फोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
18 से 26 सितंबर तक गोंदिया से चलने वाली ट्रेन नंबर 08724 गोंदिया-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।
अब 13 दिन रद्द रहेगी कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
उत्तर मध्य रेलवे के वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन में वाशेबल अप्रोन का काम शनिवार से शुरू हो चुका है,जो 35 दिनो तक चलेगा।इसके चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 12 एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे ने आगामी दस दिनों तक रद्द किया है।इन मुख्य एक्सप्रेस ट्रेनों के रद्द होने से दिल्ली,जम्मू कश्मीर, पंजाब राज्य की ओर जाने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा।
रेलवे मंडल से मिली जानकारी के अनुसार कोरबा से चलने वाली ट्रेन नंबर 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 16 से 28 सितंबर तक और अमृतसर से चलने वाली ट्रेन नंबर 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को 18 से 30 सितंबर तक यानि कुल 13 दिनों तक के लिए रद्द किया गया है। पहले इस एक्सप्रेस ट्रेन को केवल दो दिन 16 और 28 सितंबर और 18 एवं 30 सितंबर को रद्द करने की जानकारी रेलवे प्रशासन ने दी थी।
नहीं चली संपर्क क्रांति
दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस शनिवार को नहीं चली। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ा।यह ट्रेन अब 18, 21, 23, 25 और 28 सितंबर को रद रहेगी। निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 17, 19, 22, 24, 26 और 29 सितंबर को रद रहेगी।
दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 12549 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 19 और 26 सितंबर को रद रहेगी। उधमपुर से चलने वाली ट्रेन नंबर 12550 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 21 और 28 सितंबर को रद रहेगी।
निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोडवाना एक्सप्रेस 28 सितंबर को रद रहेगी। रायगढ़ से चलने वाली ट्रेन नंबर 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोडवाना एक्सप्रेस 18, 20, 21, 22, 23, 25, 27, 28, 29 और 30 सितंबर को रद रहेगी।
दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 19, 22 और 26 सितंबर को रद रहेगी। निज़ामुद्दीन से चलने वाली ट्रेन नंबर 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस 20, 23 और 27 सितंबर को रद रहेगी।
दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस 20 और 27 सितंबर को रद रहेगी। उधमपुर से चलने वाली 20848 उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस 21 व 28 सितंबर को रद रहेगी।